• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टैक्सी ड्राइवर हत्याकांड का पर्दाफाश, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

kaithal Taxi driver murder case exposed three accused arrested - Kaithal News in Hindi

नवीन मल्होत्रा, कैथल। जिले की सीआईए वन थाना पुलिस ने चार दिन पहले हुए टैक्सी ड्राइवर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। सीआईए पुलिस थाना प्रभारी महाबीर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपियों ने उक्त अपराध कबूलने के साथ ही अपने अन्य चोरी, लूटपाट और फिरौती मांगने के मामलों को कबूला है। इनकी पहचान कैथल निवासी साहिल , मागोमाजरी मोहित और संजीव के रूप में हुई है जबकि मानस निवासी विक्की फरार है । बता दें, बदमाशों ने चंडीगढ़ से एक टैक्सी को किराए पर लेकर उसके चालक संदीप की हत्या कर दी थी । फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए खुराना रोड पर ड्रेन में फेंक दिया।


पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। कैथल की सीआईए पुलिस के अथक प्रयासों के कारण ही पुलिस ब्लाइंड मर्डर की इस गुत्थी को सुलझाने मे कामयाब रही है और हत्या में शामिल 4 आरोपियों में से तीन को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। सीआईए पुलिस थाना प्रभारी महाबीर सिंह ने बताया कि अपराधी काफी शातिर थे इससे पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले इन अपराधियों ने एक बिहार के शख्स का मोबाइल छिन कर एक स्थानीय व्यापारी से फिरौती की मांग की थी। अनेक चोरी और लूटपाट की घटनाओ को अंजाम देने के बाद जब ये पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े तो इनका हौंसला इतना बढ़ गया कि चंडीगढ़ से टैक्सी किराये पर लेकर लूट के इरादे से ड्राइवर की हत्या कर शव की ठिकाने लगाने के लिए मृतक का शव ड्रेन में फेंक दिया। लेकिन टेक्सी ड्राइवर ने चलने से पहले आरोपियों का मोबाइल नंबर अपने परिजनों को व्हाट्सप कर दिया जिसके आधार पर पुलिस ने इन अपराधियों को दर दबोचा। वरना ये अपराधी अपनी घटनाओं को बेखौफ इंजाम देते रहते।
पहले टैक्सी किराये पर लेना और फिर लूटपाट के लिए ड्राइवर की हत्या। भले ही सुनने में यह किसी फिल्म की सीन तरह लगे, लेकिन यह हकीकत है। मामला कैथल का है जंहा गत 30 दिसम्बर को ड्रेन पर एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान सहारनपुर निवासी संदीप के तौर पर हुई थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। घटना के बाद से कैथल की सीआईए पुलिस इस मामले मे आरोपी को दबोचने के लिए अथक प्रयास कर रही थी और लगातार किए गए प्रयासों के कारण ही पुलिस ब्लाइंड मर्डर की इस गुत्थी को सुलझाने मे कामयाब रही है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने तीन दिन का पुलिस रिमांड दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-kaithal Taxi driver murder case exposed three accused arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kaithal murder case, kaithal taxi driver murder case, muder case exposed, three accused arrested, court remand, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved