• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयकारों से गूंजा शहर, प्रकाशोत्सव पर शहर में निकाला भव्य नगर कीर्तन

Great city kirtan taken out at the city on guru nanak jayanti - Kaithal News in Hindi

कैथल। नानक नाम चढ़दी कला.... वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह, बोले सोनिहाल सत श्री अकाल के जयकारों की गुरु नानक जी के प्रकाशोत्सव पर दिनभर शहर में गूंज रही। शनिवार को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव जिले भर में श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। गुरुद्वारों में श्री अखंडपाठ साहिब का भोग डाला गया। इस मौके पर शहर में भव्य नगर कीर्तन भी निकाला गया। शहर में मुख्य आयोजन गुरुद्वारा नीम साहिब में हुआ। सुबह से ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में माथा टेकने वाली संगत की गुरुद्वारों में भीड़ रही।


शब्द कीर्तन के बाद शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। एसजीपीसी अमृतसर के सदस्य शरणजीत सिंह सौथा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरजीत सिंह, पूर्व एमएलए दिल्लू राम बाजीगर की मौजूदगी में नगर कीर्तन की शुरूआत की गई। श्री गुरु ग्रंथ साहिब को भव्य पालकी में सुशोभित किया गया था। नगर कीर्तन की अगुवाई परंपरागत वेशभूषा में सजे पंज प्यारों ने की। नगर कीर्तन के आगे बैडबाजों वालों ने गुरबाणी का गुणगान कर सब का मन मोह लिया। महिलाएं आगे आगे झाडू से सफाई की सेवा कर रही थी। । नगर कीर्तन डोगरा गेट, प्रताप गेट, चंदाना गेट, भगत सिंह चौक, छात्रावास रोड, न्यू करनाल रोड, करनाल रोड, पेहवा चौक व पार्क रोड से होते हुए श्री गुरु तेग बहादुर चौक पर समापन हुआ। शहर में जगह जगह विभिन्न धार्मिक संस्थाओं और सिख संगतों ने फूलों की बरखा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया।


सेवा संघ के महासचिव शिव शंकर पाहवा ने कहा कि सिख संगतों ने श्री गुरु नानक देव जी का जन्म दिहाड़ा बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मना रही हैं। उन्होंने सिख संगतों को गुरुओं के इतिहास और उनकी कुर्बानियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सत गुरु नानक प्रगटया, मिट्टी धुंध जग चानण होया। नगर कीर्तन में सिख युवकों ने तलवारबाजी और गतका का हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। गतका पार्टी ने नगर कीर्तन के आगे आगे आंखों पर पट्टी बांध कर तलवार से केला काटने और तलवारबाजी के करतब दिखाए। विभिन्न संस्थाओं ने जगह जगह चाय और फू्रट के लंगर की सेवा की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Great city kirtan taken out at the city on guru nanak jayanti
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: great city kirtan taken out at the city on guru nanak jayanti, gurunanakjayanti, kaithal latest news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved