• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

सभी स्वतंत्रता सेनानियों का संपूर्ण राष्ट्र हमेशा कृतज्ञ रहेगा- मंत्री बनवारी लाल

कैथल। स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की एकता,सम्मान और समर्पण का प्रतीक है। मातृभूमि पर बलिदान होने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों का संपूर्ण राष्ट्र हमेशा कृतज्ञ रहेगा। भारत माता के वीर सपूतों ने अपने बलिदान से आज ही के दिन सन् 1947 में आजादी की यह इबारत लिखी थी, जिसकी गंध युगो-युगो तक हिन्दुस्तान की माटी से आती रहेगी। आजादी की इस लड़ाई में प्राण न्यौछावर करने वाले शूरवीरों व सरहदों पर शहीद होने वाले सैनिकों को हम सभी आज श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को भी नमन करते हैं।

यह विचार हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांंत्रिकी राज्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने पुलिस लाइन मैदान में आज आयोजित 71वें स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद और परेड की सलामी लेने के बाद समारोह में बोलते हुए व्यक्त किए। इससे पूर्व उन्होंने शहर में शहीद स्मारकों पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों के प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए एक लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की और प्रतिभागी विद्यालयों में 16 अगस्त को अवकाश की भी घोषणा की।


उन्होंने अपने संबोधन में समारोह में कहा कि महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, रामप्रसाद बिस्मिल, अश्फाक उल्ला खां, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद सहित देश पर स्वयं को कुर्बान करने वाले हजारों बलिदानियों को हमारा जनमानस कभी भुला नहीं सकता। देश की प्रगति में स्वामी विवेकानन्द, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी सहित अनेक देशभक्त कर्मयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


उन्होंने कहा कि दुुनिया की प्राचीनतम देवस्थली भारत को आजाद हुए आज 70 साल हो चुके हैं। इन वर्षों में देश ने अनेक प्रधानमंत्रियों को देखा है परन्तु दुनिया के लोकप्रिय एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के चमत्कारी नेतृत्व का देश व दुनिया लोहा मान रही है। उनकी दूरगामी सोच व प्रेरणादायी विचारों से प्रेरित होकर लोग स्वयं राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आ रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में अव्वल भारत, सबल भारत होने का परिचय दिया है। हमारी सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक व म्यांमार के विद्रोहियों के खात्मे ने भारत का सिर ऊंचा कर दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-entire nation of all freedom fighters will always be grateful said Minister Banwari Lal in kaithal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: entire nation, all freedom fighters, will always be grateful, minister banwari lal, kaithal, independence day 2017, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved