• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कैथल में शनिवार को शिक्षण संस्थान, निजी स्कूल, काॅलेज बंद

Education Institute, private school, college closed in Kaithal on Saturday - Kaithal News in Hindi

कैथल। बाबा राम रहीम के कारण हुई हिंसा को देखते हुए कैथल में 26 अगस्त को जिला के सभी सरकारी व निजी स्कूल, कालेज व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को बंद करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं तथा किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अफवाहें फैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्ती से निपटा जाएगा। इसके लिए विशेष साईबर सैल गठित किया गया है, जो सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखेगा। जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01746-234223 तथा 100 नंबर पर भी जिला का कोई भी व्यक्ति इस संदर्भ में किसी भी सूचना की पुष्टि तथा जानकारी हासिल कर सकता है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि वे असामाजिक तत्वों की किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें तथा किसी प्रकार अफवाहें फैलाने वालों की जानकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर दें। यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भडक़ाने वाली व कानून व्यवस्था में रूकावट पैदा करने वाले आपत्तिजनक बातें शेयर करेगा तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधीश ने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए तीन कंपनियां हरियाणा पुलिस तथा एक कम्पनी सशस्त्र सीमा बल की तैनात की गई है। इनमें एक कंपनी हरियाणा आम्र्ड पुलिस, एक कंपनी सशस्त्र सीमा बल तथा 200 पुलिस के जवान मधुबन से बुलाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 10 फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां, 10 एंबुलैंस तथा 36 डयूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए 6 क्रेन लगाई गई है।
उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के सभी अनुयायियों एवं आम जनता से अपील की है कि वे जिला में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखें तथा न्याय पालिका पर विश्वास रखें। उन्होंने कहा कि पंचकूला स्थित सीबीआई न्यायालय द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया जाना न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है। देश में हर नागरिक को न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है। इसी विश्वास को कायम रखते हुए डेरा सच्चा सौदा के सभी अनुयायी जिला में शांति बनाए रखें तथा न्यायालय का सम्मान करें। देश में कानून सर्वोपरि है तथा हर व्यक्ति का यह दायित्व बनता है कि वह कानून का हर हालत में पालन करें

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Education Institute, private school, college closed in Kaithal on Saturday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, news, kaithal, education, institute, private, school, college, closed, kaithal on saturday, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved