• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झज्जर, चरखी दादरी के 16 हजार एकड़ में कराया जाएगा मछली पालन

Jhajjar, Chakhki Dadri will be provided 16 thousand acres of fisheries - Jhajjar News in Hindi

झज्जर। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि पायलेट आधार पर झज्जर और चरखी दादरी के 16 हजार एकड़ क्षेत्र में मत्स्य पालन कराया जाएगा ताकि किसान को गेंहू व धान की परंपरागत फसलों जितनी आय हो सके। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे क्षेत्र भी है जहां पर साल भर जलभराव नहीं रहता तो ऐसे क्षेत्रों में ट्यूबवैल आदि के जरिए पानी की निकासी कराई जाएगी।

उन्होंने आज यह जानकारी रोहतक में आयोजित तीसरे एग्री लीडरशिप समिट के दौरान दी। गिरते भू जल स्तर की समस्या पर कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य में पानी का बजट करीब दो करोड़ एकड़ फ़ीट है, जिसमें एक करोड़ नहरी तथा एक करोड़ एकड़ फ़ीट से अधिक का स्रोत बारिश है। बारिश से मिलने वाला आधा पानी रिचार्ज में काम आता है और बाकी बेकार बह जाता है, जिससे डार्क जोन बढ़ता जा रहा है। डार्क जोन को रोकने के लिए राज्य में 14 पायलेट प्रोजेक्ट बनाए गए है। बरसात के दिनों में शिवालिक व अरावली के इलाकों में सदा खाली रहने वाले नालों तथा साहबी आदि नदियों में पानी छोड़ा जाएगा। साथ ही राज्य से गुजरने वाली ड्रेन के साथ रिचार्ज वेल लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण क्षेत्र में काम करने वालों को तकनीकी सहयोग किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन उपायों से राज्य में पानी का बजट सकारात्मक हो सकेगा।

तीसरे एग्री लीडरशिप समिट में तीन दिन चलने वाले आयोजनों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसमें मुख्य आयोजनों के साथ-साथ अलग-अलग विषयों पर आठ कार्यशालाएं, सेमिनार आदि का आयोजन होगा। इस समिट में पहली बार मीडिया के लिए भी एक सत्र रखा गया है।

कृषि क्षेत्र में काम करने वाले संवाददाता इस क्षेत्र की चुनौतियों व अवसरों के बारे में विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने संवाददाताओं से भी अनुरोध किया कि अपने राज्य की खेती को किस प्रकार बेहतर बनाने में अपने सुझाव व जानकारी अवश्य सांझा करे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कृषि व किसान कल्याण को समर्पित यह सबसे बड़ा आयोजन है और रोहतक से पहले गुरूग्राम और सूरजकुंड (फरीदाबाद) में दो सफल एग्री लीडरशिप समिट आयोजित हो चुकी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jhajjar, Chakhki Dadri will be provided 16 thousand acres of fisheries
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhajjar, chakhki dadri, fisheries in 16 thousand acres, minister of agriculture and farmers welfare, omprakash dhankar, haryana minister, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jhajjar news, jhajjar news in hindi, real time jhajjar city news, real time news, jhajjar news khas khabar, jhajjar news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved