• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में ऑनलाइन जमा करा सकते हैं फीस

Fees can be submitted online at Haryana Agricultural University - Hisar News in Hindi

हिसाार। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में पढ़ रहे व नए दाखिल होने वाले विद्यार्थी अब ऑनलाइन फीस जमा करवा सकते हैं। फीस जमा करवाने के लिए विद्यार्थियों को अब बैंक या कॉलेज में बनाए गए फीस काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी।


हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह ने दो विद्यार्थियों एमएससी विद्यार्थी जियाऊदीन हमीद उल्लाह अफगानिस्तान और कृषि कॉलेज के पीएचडी विद्यार्थी श्री राजकुमार की फीस को ऑनलाइन जमा करके इसका विधिवत उद्घाटन किया।


प्रोफेसर के.पी. सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के डिजीटल इंडिया कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय की सभी सेवाओं को ऑनलाईन किया जा रहा है और फीस ऑनलाईन भी इसका एक हिस्सा है। विद्यार्थियों को फीस के बारे में अग्रिम सूचना भी एसएमएस एवं ई-मेल के जरिये भेजी जा सकेगी। प्रोफेसर सिंह ने नियत समय में ऑनलाईन फीस को हकृवि में लागू करने के लिए वित्त नियंत्रक एवं उनकी पूरी टीम की सराहना की।



यह जानकारी देते हुए वित्त नियंत्रक नवीन जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से इसके लिए एचडीएफसी बैंक के साथ समझौता किया गया है और विद्यार्थियों के लिए यह एक सराहनीय कदम है। इससे विद्यार्थियों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी और उन्हें दाखिले के लिए फीस जमा करवाने के लिए बैंक व कॉलेज के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। साथ ही फीस जमा होते ही विद्यार्थी के मोबाइल पर इसकी पुष्टि के लिए एक एसएमएस भी आ जाएगा। विद्यार्थी फीस जमा की रसीद भी ऑनलाइन निकाल कर प्रमाण के लिए अपने पास रख सकता है। यह सुविधा विश्वविद्यालय के बाहरी महा-विद्यालयों कौल व बावल के लिए भी उपलब्ध होगी। श्री जैन ने बताया कि इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न प्रकार के भुगतान भी ऑनलाइन किए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस दिशा में ओर भी सराहनीय कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fees can be submitted online at Haryana Agricultural University
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fees can be submitted online, haryana agricultural university, hisar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hisar news, hisar news in hindi, real time hisar city news, real time news, hisar news khas khabar, hisar news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved