• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

केंद्र सरकार पर नहीं कोई भ्रष्टाचार का आरोप : राव इंद्रजीत सिंह

गुरुग्राम । केंद्र सरकार के तीन वर्ष में किसी प्रकार का दाग नहीं लगा, देश के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल देश की विश्व में साख बढ़ी बल्कि भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में देश में उभरा है। पडोसी देश से फैल रहे आतंकवाद का जबाब उसकी सीमा में घुसकर भारतीय फौज ने दिया है। ये विचार केंद्रीय योजना मंत्री स्वतत्र प्रभार व शहरी विकास राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने प्रैस को जारी बयान में व्यक्त किए है। राव ने कहा कि करप्शन फ्री सरकार देश को नई दिशा देने का काम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि देश के सैनिकों को वन रैंक वन पेशन, एक राष्ट्र एक कर जीएसटी, ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया गया, रियल स्टेट रेगुलेशन बिल, डिमोटाईजेशन जैसा सख्त कदम एनडीए की सरकार के फैसले है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में एक नई आशा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जगी है जिसके लिए उनका पूरा मंत्रीमंडल कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। उन्होंने अपने सांसद के तीन वर्ष के कार्यकाल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुडग़ंाव के वर्षों पुराने सपने गुडग़ंाव विकास प्राधिकरण का बिल हरियाणा कैबिनेट ने पास कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से गुडगाववासियों की लडाई को लडने का काम कर रहे थे। गुडग़ंाव के विकास का पैसा गुडग़ंाव में ही रहे व गुडग़ंाव के विकास की योजना गुडग़ंाव में बैठे अधिकारी बना सके व फाइनल कर सके। राव ने विपक्ष के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वे गुडग़ंाव विकास प्राधिकरण की लडाई लड रहे थे तो विपक्ष के अनेक नेता सत्ता के मुखियों के साथ मिलकर उनकी मुहिम को फेल करने में लगे रहे। लेकिन गुडग़ंाव की जनता का दिया साथ व संघर्ष रंग लाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुडग़ंाव के दर्द को समझने का काम किया।

उन्होंने बताया कि 1300 करोड से गुडग़ंाव के मुख्य चौराहों इफको चौक, सिगनेचर टावर व राजीव चौक पर अंडरपास व फ्लाईओवर बनाने का काम जोरों पर है। उन्होंने कहा कि जुलाई 2014 में केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी का दौरा करवा कर उन्होंने दिल्ली-गुडग़ंाव एक्सप्रैस वे एंव गुडग़ंाव जयपुर एक्सप्रैस वे की बदहाली से रूबरू करवाया था। केएमपी एक्सप्रैस वे के अधूरे काम को दिखा उन्हें पूरा करवाने की गुहार लगाई थी। श्री गडकरी ने दौरे के बाद उसी दिन शाम को गुडग़ंाव के मुख्य चौराहों के अंडरपास व फ्लाईओवर के कार्य को मंजूरी दे दी गई। केएमपी के कार्य को तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। जिसके फलस्वरूप केएमपी के एक भाग मानेसर पलवल को शुरू कर दिया गया है और मानेसर कुंडली के काम को 400 दिन के तय लक्ष्य में पूरा कर लिया जाएगा। हीरो होंडा चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण एक ओर हो चुका है। यू टर्न को हीरो होंडा चौक पर शुरू किया गया। पुराने गुडग़ंाव को मैट्रो से जोडने के लिए हूडा सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन को जेाडने की फिजीब्लिटी रिपोर्ट तैयार हो रही है, इफको चौक से द्वारका मैट्रो से जोडने का कार्य जल्द शुरू होगा व गुडग़ंाव फरीदाबाद मैट्रो को जोडने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। राव ने कहा कि पुराने गुडग़ंाव को जोडने के लिए शहरी विकास मंत्रालय व हरियाणा सरकार हूडा सटिी सेंटर से सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक , सैक्टर नौ व रेलवे स्टेशन के रूट को फाइल कर उस पर फिजिब्लिटी रिपोर्ट को तैयार किया जा रहा है। गुडग़ंाव के इस रिंग के बनने से बादशाहपुर, रेवाडी धारूहेडा व फर्रूखनगर से आने वाले लोगों को गुडग़ंाव के बाहर के प्वाइंट से ही मैट्रो मिल सकेगी जिससे पुराने शहर के यातयात का दबाब काफी कम किया जा सकेगा। दिल्ली-अलवर हाई स्पीड ट्रेन की डीपीआर शहरी विकास मंत्रालय जून तक फाइनल कर लेगा।

इसके बाद इसके काम में तेजी के नैशनल हाईवे की सर्विस रोड को एनएचएआई के साथ टेकओवर कर काम तेजी से किया जाएगा। राव ने कहा कि गुडग़ंाव में विपक्ष के नेताओं ने केवल लोगों की भावनाओं से खेलने का काम किया है जबकि वे लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए काम करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि जब वे रक्षा राज्य मंत्री थे तो गुडग़ंाव के आयुध डिपो के मामले को उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठकर हल निकालने का काम शुरू किया। आयुध डिपो में एमिनेशन अधिक होने से इसके शिफ्ट होने के बारे में सवालिया निशान लग गए पर वे हिम्मत नहीं हारे। उच्च न्यायालय में मामला चल रहा था इसी बीच केंद्र सरकार से राय मांगी गई और उन्होंने अधिकारियों से 900 मीटर की दूरी को 300 मीटर मे तब्दील कर दिया और अदालत में रक्षा मंत्रालय ने इसका जबाब दे दिया। रक्षा मंत्रालय के दौरान उनके द्वारा किए गए प्रयास का ही नतीजा है कि अब तीन सौ मीटर को छोड छोडे गए 600 मीटर में पानी व अन्य सुविधाएं लोागें को मिल रही है।

उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के मनेठी में प्रदेश सरकार की ओर से एम्स मंजूर किया जा चुका है, केंद्र सरकार के आने वाले बजट में इसकी मंजूरी मिलेगी। हरियाणा में बनने वाला एम्स रेवाड़ी के मनेठी में बनेगा। गुडग़ंाव के रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय टर्मिनल बनाने की घोषणा हो चुकी है जल्द योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। रेलवे बजट में गढ़ी हरसरू से फर्रूखनगर रेल लाइन के इलैक्ट्रिफिकेशन को मंजूरी दी गई । रेवाड़ी -रोहतक रेल लाइन के विघुतिकरण को मिली मंजूरी, रेवाड़ी- सादुलपुर - हनुमानगढ़ के विद्युतिकरण की मिली मंजूरी। रेल बजट 2017 में इसका बजट अलाट कर दिया गया है। फर्रूखनगर से झज्जर रेल लाइन के सर्वें को मंजूरी दी गई। इस सुविधा के बाद गुडग़ंाव का जुडाव रेल मार्ग के जरिए सीधे झज्जर से हो जाएगा। दिल्ली- रेवाड़ी- जयपुर रेल लाईन के इलैक्ट्रिफिकेशन का वर्क अलाट कर दिया गया है। रेवाड़ी से मथुरा वाया बांदीकुई तक इलैक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है। दिल्ली- रेवाड़ी- जयपुर रेल लाईन का वर्क एल एंड टी कंपनी को एलाट किया गया है जो कि जल्द काम शुरू करने जा रही है। बावल के साबन फाटक पर रेलवे फ्लाईओवर का टेंडर कर दिया गया है ।

गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर सांसद निधी कोष से 60 लाख रूपए की राशि खर्च कर यात्रियों को बैठने के लिए आधुनिक शेल्टर, डस्टबीन व पीने के पानी का इंतजाम कराया है। रेवाडी रेलवे स्टेशन पर वाटर वेंडिग मशीन शुरू की गई, दो रिटायरिंग रूम शुरू किए गए । गुडग़ंाव रेलवे स्टेशन पर राजेंद्रा पार्क व अन्य कालोनियों के पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए एफओबी का निर्माण जल्द शुरू होगा इसके लिए रेलवे को प्राथमिक भुगतान कर दिया गया है डिजाइन को फाइनल किया जा रहा है तकनीकि कमियों को दूर किया जा रहा है। गुडग़ंाव व रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन को ए ग्रेड का दर्जा दिया गया दोनों स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ दोनों स्टेशनों के आधुनिकीकरण का काम तेजी पर है। रेवाड़ी के डबल फाटक पर अंडरपास मंजूर हुआ। दिल्ली रेवाड़ी के एलसी नंबर 23 ए पर आरओबी, एलसी दो नबर पर सबवे, रेवाड़ी जयपुर के एलसी 69 पर आरओबी, पाली खोरी के एलसी 11 पर आरओबी, रेवाड़ी यार्ड एलसी 58 बी पर आरयूबी को मंजूरी दी गई है। जिसके निर्माण का काम इस वर्ष पूरे हो जाएंगे। फर्रूखनगर जमालपुर आरओबी, वजीरपुर आरओबी का काम शुरू है। रानीखेत एक्सप्रैस का ठहराव बावल रेलवे स्टेशन पर शुरू हो गया है। मास रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम को प्रदेश सरकार की ओर से मंजूरी दी गई। जिसमें गुडग़ंाव से मानेसर- बावल को जोडा जाएगा। जमीन अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा। रेवाड़ी जिले के डार्क जोन कहे जाने वाले इलाके खोल, बावल आदि के लिए करीब 72 करोड़ की योजना को मंजूरी देने का काम किया गया। बावल में कृषि महाविद्यालय की कक्षाओं की दोबारा से शुरूआत की गई। मानेसर में कालेज का शिलान्यास किया गया। ईस्ट्रन रेल फ्रेट कारिडोर के काम तेजी से चल रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rao Inderjit Singh is not accused of corruption on the Central Government
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rao inderjit singh is not accused of corruption on the central government, gurgaon hindi news, gurgaon khas khabar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved