• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नगर निगम द्वारा ओपन एयर थिएटर का आयोजन

Organizing Open Air Theater by Municipal Corporation - Gurugram News in Hindi

गुरूग्राम। नगर निगम के सौजन्य से सैक्टर-29 स्थित ओपन एयर थिएटर का मंच हरियाणवी लोक नृत्य, संगीत एवं गायन से गुंजायमान रहा। हरियाणा के प्रसिद्ध लोक कलाकार अशोक गुड्डू एवं ग्रुप के कलाकारों ने उपस्थित दर्शकों को हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखाई। कलाकारों ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत शिव वंदना से की तथा उसके बाद हरियाणवी लोक नृत्य, रागनी और लोक गीतों की ऐसी छंटा बिखेरी कि ओपन एयर थिएटर में मौजूद प्रत्येक दर्शक की आंखों के सामने हरियाणा प्रदेश के ग्रामीण अंचल का दृश्य सजीव हो गया। कलाकारों ने अंग्रेजी और हिन्दी से मिश्रित रागनी प्रस्तुत की। इस रागनी में जहां हरियाणवी बोली के साथ उसका अर्थ अंग्रेजी में भी अपने गायन के माध्यम से बताया।

कार्यक्रम में अशोक गुड्डू के साथ अन्य गायकों में नरेश, शमशेर मलिक एवं पूनम ने अपने सुरों के जलवे बिखेरे। वहीं मंच का सफल संचालन प्रो. सुभाष सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम में विकेन्द्र, मनोज, संदीप, अजय, खुर्शीद, मनीता, पलक, खुशबू तथा दिव्या ने हरियाणवी लोक नृत्य की छंटा बिखेरी। नगर निगम की ओर से डीटीपी संजीव मान तथा जनसंपर्क अधिकारी एस एस रोहिल्ला ने कलाकारों को मोमैंटों भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। अपने संबोधन में डीटीपी संजीव मान ने कलाकारों को स्वागत एवं धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपनी लोक संस्कृति एवं लोक संगीत, नृत्य को भूलती जा रही है। ऐसे में अशोक गुड्डू जैसे कलाकार इसे जीवित रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कलाकारों ने हरियाणा के ग्रामीण अंचल एवं वेशभूषा के बारे में अपने कार्यक्रम के माध्यम से सजीव कर दिया है और उन्हें स्वयं अपने ग्रामीण क्षेत्र की याद ताजा हो गई है।

इस मौके पर रंगकर्मी एवं हरियाणा कला परिषद के पूर्व उपनिदेशक विश्व दीपक त्रिखा, रंगकर्मी अर्जुन वशिष्ठ, मोहन कांत, सुरेन्द्र भारद्वाज, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर, नगर निगम के पूर्व कार्यकारी अभियंता सीआर बिश्रोई, सुनयना गेरा, रमिता सिंह सहित ओपन एयर थिएटर में आए दर्शकों ने इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों की दुबारा से शुरूआत करने के लिए नगर निगम आयुक्त वी. उमाशंकर का धन्यवाद किया।

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी एस एस रोहिल्ला ने कहा कि शहर में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने तथा कलाकारों को एक बेहतर मंच उपलब्ध करवाने के साथ-साथ आमजन को स्वस्थ मनोरंजन के साधन उपलब्ध करवाने के लिए नगर निगम आयुक्त वी. उमाशंकर के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को ओपन एयर थिएटर के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयेाजन होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Organizing Open Air Theater by Municipal Corporation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: organizing open air theater by municipal corporation, गुरुग्राम नगर निगम, गुरुग्राम खबर, गुरुग्राम हिंदी न्यूज़, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved