• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अब प्राधिकरण करेगा गुरुग्राम का विकास

Now the Authority will develop the Gurugram - Gurugram News in Hindi

चण्डीगढ। हरियाणा के आइकन शहर गुरूग्राम के सतुंलित और सतत विकास के लिए प्रदेश सरकार ने गुुरूग्राम मैट्रोपोलिटिन विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) को स्थापित करने की घोषणा की है और अब गुरूग्राम मैट्रोपोलिटिन क्षेत्र और जीएमडीए की स्थापना के लिए अधिसूचनाएं जारी की गई हैं तथा अब जीएमडीए संचालित हो चुका है। यह देश में अपनी तरह की एक अलग शहरी व्यवस्था है, जिसमें लोगों की भागीदारी को शामिल किया जाएगा और शहरी विकास पर हर वर्ष योजनाएं तैयार की जाएंगी।
गुुरूग्राम मैट्रोपोलिटिन विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के संचालन के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण को मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया हैं जबकि श्री वी. उमाशंकर को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
जीएमडीए एक विशेष और नवीनतम शहरी विकास माडल है जिसके तहत नई प्रक्रियाओं और प्रणालियों के माध्यम से शहरी सुशासन तथा प्रबंधन को दोबारा से परिभाषित किया जाता है। गुरुग्राम के निवासियों व हितधारकों के साथ मिलकर व्यापक रूप से जीएमडीए की स्थापना की गई है। हरियाणा में किसी भी कानून या विधान के प्रारूप को तैयार करने से पहले प्रदेश में ऐसा पहली बार किया गया है।
जीएमडीए शहरी सुख सुविधाओं के प्रावधानों, ढांचागत विकास, एकीकृत और संयुक्त योजनाओं को मुहैया करवाने के माध्यम से गुरुग्राम मैट्रोपोलिटिन क्षेत्र के निवासियों को उचित रहन-सहन के मापदंड मुहैया करवाएगा। जीएमडीए गुरुग्राम के विकास के लिए समय समय पर ढांचागत विकास योजनाओं को तैयार करेगा जिसमें ढांचागत के लिए प्रावधान मुहैया करवाएगा और इसमें गुरुग्राम मैट्रोपोलिटिन क्षेत्र के लिए नागरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक ढ़ांचागत शामिल थे। वार्षिक योजनाओं के माध्यम से ढांचागत विकास योजना को शुरू किया जाएगा जिसमें प्रत्येक वित वर्ष के लिए योजनाएं और परियोजनाओं के कार्य होंगे।
गुरुग्राम शहर में बढ़ते यातायात और सडक़ों पर बढ़ती भीड़ के मदेनजर जीएमडीए गुरूग्राम पुलिस, एमसीजी और जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक मोबिलिटी प्रबंधन योजना को तैयार करेगा ताकि सडक़ों पर यातायात सुगम और परिवहन की समस्याओं का समाधान हो सके। जीएमडीए, एमसीजी और एचएसआईआईडीसी के साथ मिलकर शहर में सिटी बस सेवाओं का संचालन के लिए भी प्रावधान करेगा और इस उदेश्य के लिए एक नई कंपनी नामत: गुरुग्राम मैट्रोपोलिटिन सिटी बस लिमिटेड बनाई जाएगी। बस कंपनी की नियुक्ति के लिए आरएफपी बनाई जा रही जो सिंतबर के अंत तक जारी हो जाएगी।
जीएमडीए गुरुग्राम मैट्रोपोलिटिन क्षेत्र में शहरी पर्यावरण के सतत प्रबंधन के लिए एक योजना का क्रियान्वयन करेगा। देश में किसी भी विकास प्राधिकरण ने आज तक इस प्रकार के कानून व विधान हेतु ऐसा मैनडेट नहीं किया है। जीएमडीए ने पारदर्शी संचालन के लिए कानूनी इकरारनामा के साथ साथ आधुनिक तकनीक के प्रयोग से पेपरलैस कार्यालय भी होगें। जीएमडीए की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगें और इसमें लोकसभा और विधानसभा के चुने हुए सदस्य, नगर निगम, जिला परिषद और सरकारी अधिकारी भी सदस्य होगें। इस प्राधिकरण में विभिन्न क्षेत्रों के विषेषज्ञ भी होंगें जिनमें मुख्यत: ढांचागत विकास, सुषासन, प्रशासन, वित प्रंबधन, शहरी वन, इंजिनियरिंग, शहरी योजनाएं इत्यादि शामिल है।
शहरी सुशासन में नागरिकों के बेहतर भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए रेजीडेंटस एडवाईजरी काउसिंल द्वारा जीएमडीए मार्गदर्शन किया जाएगा। इस एडवाईजरी काउसिंल में 10 से 15 निवासी होगें जिन्हें रेजीडेंट वेलफेयर ऐसोसिएशन, नागरिक सोसायटी, श्रम, रियल इस्टेट डेवलेपर्स, कामर्स और सेवाओं के क्षेत्रों से मनोनीत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Now the Authority will develop the Gurugram
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, news, now the authority will develop the gurugram, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved