• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पटौदी में 50 बिस्तरों वाले अस्पताल सहित 100 करोड़ रूपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन

Inauguration of projects worth Rs 100 crores including 50 bed hospital in Pataudi sub division - Gurugram News in Hindi

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भ्रष्टाचार को हरियाणा से जड़मूल नष्ट करना भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है। भारतीय जनता पार्टी का कोई नेता भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं होगा, इसकी गारंटी हम लेते हैं और अगर कोई भी भाजपा नेता भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।


मनोहर लाल ने मंगलवार को गुरुग्राम जिला के पटौदी उपमंडल में 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल सहित 100 करोड़ रूपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन व आधारशिला रखने उपरांत अस्पताल परिसर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करते हुए कहा कि विकास के काम पटौदी क्षेत्र में जितने आज तक हुए है उससे कई गुणा और होंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम हमारे लिए आइकन शहर है और हम ही नहीं पूरी दुनिया देख रही है कि हम गुरुग्राम का किस प्रकार विकास कर रहे हैं।



भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने शुरू में ही कह दिया था कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा और हमने प्रधानमंत्री के उस संकल्प को हरियाणा में अमलीजामा पहनाया। यहां हमने व्यवस्थाओं को बदलने का संकल्प लिया और भ्रष्टाचार मिटाने के लिए कई कदम उठाएं। आज लोग कहते है कि ऊपर तो भ्रष्टाचार खत्म हो चुका है, नीचे बचा हुआ है। नीचे के भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हमने गु्रप-सी और ग्रुप-डी की नौकरियों में इंटरव्यू खत्म किया है।मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी कहते है कि इन्टरव्यू लेने वाला चाहे कितना भी बुद्धिमान हो वह पांच मिनट में किसी व्यक्ति की बुद्धिमत्ता का आंकलन नही कर सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें जनता पांच वर्ष के लिए चुनती है और हम पांच साल वालों को 35 साल नौकरी अथवा सेवा करने वाले जनता पर थोपना क्या जायज है। अपनी काबिलियत से योग्य व्यक्ति नौकरी पर लगें।


उन्होंने स्वच्छ हरियाणा-स्वस्थ हरियाणा, बेटी बचाओ-बेटी पढाओं आदि योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे हमने लोगों की सोच बदली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हम प्रदेशवासियों में हरियाणा के प्रति प्रेम जगाना चाहते हैं ताकि लोग स्वयं को हरियाणवी कहते हुए गर्व महसूस करें। सभी एकजुट होंगे तो ही हम प्रदेश, जनता और समाज का भला कर पाएंगे। श्री मनोहर लाल ने मंच से हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे भी लगवाए और कहा कि इसके लिए हमें बड़ी सोच रखनी होगी।


केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह द्वारा रेवाड़ी जिला के गांव मनेठी में एम्स की शाखा खोलने की घोषणा को पूरा करवाने के संबंध में किए गए आग्रह पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह घोषणा उन्होंने राव इन्द्रजीत सिंह के कहने पर कर दी थी। अच्छा होता कि केन्द्र सरकार से सहमति लेने के बाद यह घोषणा की जाती। उन्होंने राव इन्द्रजीत सिंह से कहा कि वे रोज दिल्ली जाते हैं इसलिए केन्द्र सरकार के मंत्रियों से मिलकर इस घोषणा को पूरा करवाने का प्रयास करें और प्रधानमंत्री से भी इस विषय में मिलकर बात करें। श्री मनोहर लाल ने कहा कि वे इस घोषणा को पूरा करवाने के लिए अपने स्तर पर गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा को इस बारे में पत्र भी लिखा था और उनसे मुलाकात भी की थी।


पटौदी की विधायक बिमला चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई मांगों का उल्लेख करते हुए श्री मनोहर लाल ने फरूखनगर में 50 बिस्तर का अस्पताल बनवाने की घोषणा की और कहा कि गुरुग्राम में माता शीतला के नाम पर मैडिकल कॉलेज खोलने की योजना राज्य सरकार ने बना ली है। अन्य मांगो में मुख्यमंत्री ने पटौदी क्षेत्र की 9 सड़कों के निर्माण तथा मरम्मत के लिए 15 करोड़ रूपये देने, दो गांवो बासपदमका और नानूखुर्द मे पशु अस्पताल खोलने, सात गांवो नामत: जराऊ सुंदरपुर,तिरपड़ी, खरखड़ी, जनौला, बासपदमका, छिल्लरकी तथा भोकरका में व्यायामशालाएं खोलने, महचाना गांव के जौहड़ को नहरी पानी से जोड़ने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Inauguration of projects worth Rs 100 crores including 50 bed hospital in Pataudi sub division
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: inauguration of projects worth rs 100 crores including 50 bed hospital in pataudi sub division, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved