• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गुरुग्राम देश की स्मार्टेस्ट सिटी बनेगा-खट्‌टर

Gurujram will become countrys smartest city - Khattar - Gurugram News in Hindi

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश में 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है परंतु गुरुग्राम स्मार्टेस्ट सिटी होगा, जिसके लिए एक अनूठे व विशेष प्रकार के गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है।

इस कड़ी में राज्य सरकार के सभी विभागों का एक सामान्य, जीआईएस आधारित वन-मैप गुरुग्राम के नाम से एक मैप बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मैप के आधार पर सरकारी जमीनों पर पूर्व में हृुए या जो अतिक्रमण हो रहे हैं उनकी सैटेलाईट और ड्रोन से हर महीने उनका डाटा देखकर हटाया जाएगा। यह जानकारी आज मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) एक 21वीं सदी की संस्था हैं और यह भारत का पहला कानूनन पेपरलैस कार्यालय होगा। उन्होंने कहा कि जीएमडीए में एक रेजीडेंट एडवाईजरी काऊसिंल का प्रावधान किया है जिसमें 11 से 15 सदस्य होंगें। ये सभी सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों से होंगें और यह सदस्य अपने सुझाव देंगें। उन्होंने कहा कि यह प्राधिकरण विधानसभा के प्रति उत्तरदायी होगा। उन्होंने कहा कि कानूनी तौर पर जीएमडीए की सारी योजनाएं जीआईएस आधारित होंगी।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम के धन व पैसे का एक भ्रम बना हुआ है, परंतु असल में गुरुग्राम का पैसा गुरुग्राम के विकास कार्यों पर ही खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ईडीसी और बिल्डरों के लंबित बकायों को भी वसूल किया है जिसे विकास कार्यों के लिए लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, 500 करोड रुपए जीएमडीए के लिए भी दिया गया है और गुरुग्राम में फलाईओवर, अंडरपास इत्यादि का विकास कार्य भी चल रहा है और यह एक संयुक्त कार्य होता है। उन्होंने कहा कि ईडीसी और बिल्डरों का लगभग आठ से दस हजार करोड़ रुपए अभी भी बकाया है और इसकी वसूली के लिए कार्यवाही भी की जा रही है।


एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में मेडीकल कालेज, मैट्रो, मल्टीस्पेशयलिटी अस्पताल तथा मैट्रों व रेपिड मैट्रो को ओल्ड सिटी से जोडऩे के लिए जीएमडीए की अगली बैठक में विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीएमडीए की बैठक हर तीन महीने में होगी लेकिन दूसरी बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जीएमडीए में विभिन्न क्षेत्रों का ध्यान रखते हुए 9 स्टेडिंग कमेटियां बनाई गई है।

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, नगर निगम गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gurujram will become countrys smartest city - Khattar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, gurugram news, gurugram countrys smartest city - cm khattar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved