गुरुग्राम, । गुरुग्राम के शिवाजी नगर
इलाके में शुक्रवार को एक वकील के घर पांच लोग बेहोश मिले। पुलिस ने यह
जानकारी दी। पुलिस को रसोइया पर शक है जो घर से कीमती सामान लेकर फरार
बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, उन्हें शाम करीब 5 बजे एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि
एक घर में कई लोग बेहोश पड़े हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलसि ने
पीड़ितों को अस्पताल ले गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पांचों की पहचान वकील महेश राघव उनकी
पत्नी, उनके ड्राइवर और दो घरेलू सहायकों के रूप में हुई है। जांच दल को यह
भी संदेह है कि पीड़ित शुक्रवार को दोपहर का भोजन करने के बाद बेहोश हो
गए।
पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी दीपक सहारन ने कहा कि हमें घर में कोई
जबरन प्रवेश नहीं मिला। सभी खतरे से बाहर हैं और सभी का एक अस्पताल में
इलाज चल रहा है। घटना के पीछे का कारण पीड़ितों के होश में आने के बाद ही
पता चलेगा।
कहा जा रहा है कि आरोपियों ने भागने से पहले डीवीआर
डिवाइस और एक अलमारी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। शिवाजी नगर थाने की एक
पुलिस टीम, एक डॉग स्क्वायड और एक फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी और
मामले में पूछताछ जारी है।
--आईएएनएस
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope