• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अब सड़क किनारे खड़े वाहन होंगे जब्त,ट्रैफिक पुलिस ने दिए सख्त निर्देश

Now the roadside vehicles will be seized, traffic police issued strict directions - Gurugram News in Hindi

गुरूग्राम। अगर आप सडक़ किनारे अपनी गाड़ी पार्क करते हैं, तो अब ऐसा करना छोड़ दीजिए क्योंकि आपकी गाड़ी ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त कर ली जाएगी। इसके साथ ही सडक़ों एवं फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए भी मुहिम शुरू की जा रही है।
मुहिम को सफलतापूर्वक चलाने के लिए आज नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अमित खत्री की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीसीपी ट्रैफिक बलबीर सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त-4 गौरव अंतिल, संयुक्त आयुक्त-3 वाई एस गुप्ता, हुडा के संपदा अधिकारी विवेक कालिया सहित हुडा, नगर निगम एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।


बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम, पुलिस विभाग एवं हुडा विभाग द्वारा वीरवार, 27 अप्रैल से सोहना रोड़ को अनाधिकृत पार्किंग तथा अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए संयुक्त अभियान की शुरूआत की जाएगी। इस अभियान के तहत सडक़ के किनारे अनाधिकृत रूप से पार्क की गई गाडिय़ों को टो-वैन की मदद से उठाकर जब्त किया जाएगा तथा फुटपाथों पर रेहड़ी-पटरी, टपरीनुमा ढ़ाबों, साईन बोर्ड, दुकानों के बाहर रखे सामान, अनाधिकृत टीन शैड, गन्ना जूस एवं नारियल विक्रेताओं, खोखों सहित अन्य प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई होगी।


डीसीपी टै्रफिक बलबीर सिंह ने बैठक में कहा कि जिन गाडिय़ों को टो-वैन या क्रेन की मदद से जब्त किया जाएगा, उन्हें रखने के लिए सोहना रोड़ के साथ ही खड़ी करने की व्यवस्था की जाए, ताकि क्रेन को आने-जाने में ज्यादा समय ना लगे। इस पर हुडा के संपदा अधिकारी विवेक कालिया ने बैठक में मौजूद हुडा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सोहना रोड़ के साथ लगते क्षेत्र में हुडा विभाग की खाली जमीनों को गाडिय़ों को रखने के लिए चिन्हित करें। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अमित खत्री ने कहा कि हालांकि अभियान की शुरूआत वीरवार से की जा रही है, लेकिन यह आगे भी लगातार जारी रहना चाहिए, ताकि दुबारा से अतिक्रमण और अनाधिकृत पार्किंग की स्थिति ना बने।

इस पर संयुक्त निगमायुक्त-3 वाई एस गुप्ता ने बताया कि वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को लगातार तीन दिन अभियान चलेगा तथा इसके बाद सोमवार से आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इसके लिए दो क्रेनों के साथ टीमों को सोहना रोड़ की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि वीरवार को प्रात: 11 बजे राजीव चौक से अभियान की शुरूआत होगी तथा वाटिका चौक तक सोहना रोड़ के दोनों तरफ अनाधिकृत पार्किंग एवं अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि महरोली-गुरूग्राम रोड़ तथा सोहना रोड़ को नो-वैंडिंग जोन घोषित किया जा रहा है।


ज्ञात हो कि नगर निगम आयुक्त एवं गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के ओएसडी वी. उमाशंकर के निर्देश पर शहर की मुख्य सडक़ों को अनाधिकृत पार्किंग एवं अतिक्रमण से मुक्त स्मार्ट रोड़ बनाने के लिए नगर निगम, हुडा एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं। इस अभियान की शुरूआत 24 मार्च को महरोली-गुरूग्राम रोड़ से की गई थी, जो काफी दिनों तक लगातार जारी रही। अब एमजी रोड़ पर स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इसी कड़ी में वीरवार से सोहना रोड़ पर संयुक्त अभियान चलेगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Now the roadside vehicles will be seized, traffic police issued strict directions
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: now the roadside vehicles will be seized, traffic police issued strict directions, गुरुग्राम पुलिस, गुरुग्राम खबर, गुरुग्राम हिंदी खबर, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurgaon news, gurgaon news in hindi, real time gurgaon city news, real time news, gurgaon news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved