• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वेच्छा से तबादला चाहने वाले टीचर्स आज रात 12 बजे करें आवेदन

Voluntary transfer seekers Teachers make application at 12 oclock tonight - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। स्वेच्छा से तबादला चाहने वाले टीचर्स शनिवार रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा सरकार अध्यापकों के हित में तबादले की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। हाई स्कूल व प्राथमिक स्कूल के हैड मास्टर तथा पी.जी.टी अध्यापकों के तबादला आदेश पूरी प्रक्रिया के बाद 27 जुलाई, 2017 को किए जाएंगे।

माध्यमिक स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासनिक) विरेंद्र सिंह सहरावत ने बताया कि इस बार प्रथम चरण में एक ही जोन में पांच साल से सेवारत हाई स्कूल व प्राथमिक स्कूल के हैड मास्टर तथा पी.जी.टी अध्यापकों का तबादला किया जाएगा। इसके अलावा पांच साल से कम समय तक एक ही स्कूल में सेवारत अध्यापकों का भी उनकी स्वेच्छा से ही तबादला किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वेच्छा से तबादला चाहने वाले अध्यापक वर्ग को 20 जुलाई रात 10 बजे से 22 जुलाई रात 12 बजे तक आवेदन करने का समय दिया गया था। शनिवार को आवेदन का अंतिम दिन है। आवेदन के लिए उनको ‘यस’ का विकल्प भरना होगा। अगर वे अपना विकल्प बदलना चाहें तो 22 जुलाई रात 12 बजे तक बदल भी सकते हैं। इसके बाद 23 जुलाई को रेशनलाइजेशन सीट, तबादले के पात्र अध्यापकों की अंतिम सूची, वास्तविक रिक्त पदों की सूची, स्वेच्छा से तबादला चाहने वाले अध्यापकों के बाद रिक्त होने वाले स्थानों की सूची, मैरिट सूची को वैबसाईट पर अपलोड कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई की शाम से लेकर 26 जुलाई रात 12 बजे तक तबादले के लिए पात्र अध्यापकों को अपने विकल्प भरने होंगे। इसके अगले दिन 27 जुलाई को उक्त अध्यापक वर्ग के सभी पात्रों के तबादला आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

सहरावत ने बताया कि शिक्षा विभाग का मुख्य उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए प्रत्येक विषय का अध्यापक उपलब्ध करवाना है। अगर किसी स्कूल में एक कक्षा में दो या अधिक सैक्शन हैं तो वहां किसी पोस्ट को ब्लॉक किया जा सकता है ताकि तबादला प्रक्रिया में वहां से संबंधित विषय के सभी अध्यापकों का तबादला न हो सके। उन्होंने आगे जानकारी दी कि जिन हाई स्कूलों में एक सैक्शन है उन स्कूलों में पी.जी.टी अध्यापकों के पदों को रिक्त रखा जाएगा, क्योंकि उन स्कूलों में टी.जी.टी अध्यापक भी विद्यार्थियों को पढ़ा सकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस तबादला प्रक्रिया में पी.जी.टी के पदों पर पदोन्नत हुए तथा नवचयनित सभी पी.जी.टी अध्यापकों को अपनी भागीदारी करनी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष तबादला प्रक्रिया के दौरान जिन पी.जी.टी अध्यापकों को पुन: जोन-6 तथा जोन-7 को अलॉट किया गया था और उनके पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है तो ऐसे पी.जी.टी अध्यापकों की एक सूची पोर्टल पर डाली गई है। अगर वे उसी स्कूल में रहना चाहते हैं तो वे ट्रांसफर-ड्राइव में अपना विकल्प ‘नो’ भर दें वरना यह समझा जाएगा कि वे इस वर्ष के तबादला प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं।

उन्होंने अध्यापकों को तबादले के आवेदन की अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय रहते अपनी प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी है और यह भी कहा कि जो अध्यापक तबादला के लिए पात्र नहीं हैं और वे ट्रांसफर-ड्राइव को लॉग-इन करके बेवजह छेड़छाड़ न करें नहीं तो स्वेच्छा से तबादले वाला विकल्प भरा गया तो वह स्वयं जिम्मेवार होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Voluntary transfer seekers Teachers make application at 12 oclock tonight
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: voluntary transfer, teachers make application at 12 oclock tonight, haryana, government of haryana, high school and elementary school, \r\nsecondary school education department, additional director admin virendra singh sahrawat, education department transfer news, haryana government transfer news, high school and elementary school of haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved