• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ट्रेफिक नियम तोड़ने वालों की CCTV से होगी पहचान, चालान घर भेजेंगे

Traffic rules will be identified by the breakers of CCTV and send the invoice home - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़। हरियाणा सरकार CCTV कैमरा के माध्यम से ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों की पहचान करके उन्हें चालान घर भेजा जाएगा। गुरुग्राम सहित प्रदेश के 10 जिलों में जल्द ही शुरू किया जाएगा। इन जिलों में गुरुग्राम, अंबाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी तथा झज्जर जिले शामिल हैं।

यह जानकारी मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने आज वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों की समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने यमुनानगर में चल रहे इस प्रकार के प्रोजेक्ट की समीक्षा भी की।

उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत गुरुग्राम जिला में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 29 चौक की पहचान की गई है जिनमें से 8 चौक पर ये कैमरे लगाए भी जा चुके हैं। ये सभी कैमरे ट्रैफिक कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे और इन्हें लगाने के लिए धनराशि डिस्ट्रिक्ट रोड़ सेफटी फण्ड से उपलब्ध होगी। प्रोजेक्ट के तहत अंबाला में 30, करनाल में 30, पानीपत में 15, सोनीपत में 52, रोहतक में 12, हिसार में 30, कुरुक्षेत्र में 25 तथा रेवाड़ी में 13 चौक की पहचान की गई है। इन 10 जिलों में यह प्रोजेक्ट अप्रैल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के दौरान सडक़ दुर्घनाओं में कमी लाने और सडक़ों को सुरक्षित बनाने के लिए लागु किए जा रहे हरियाणा वीजन जीरो की समीक्षा करते हुए डा. राकेश गुप्ता ने गुरुग्राम पुलिस को ओवर स्पीडिंग वाहनों के चालान शुरू करने के आदेश दिए।
दिल्ली-जयपुर हाईवे तथा गुरुग्राम-अलवर हाईवे गुरुग्राम से होकर गुजरते हैं और इन पर वाहनों के निर्धारित गति सीमा से तेज गति से चलने के कारण सडक़ दुर्घटनाएं होती हैं। वाहनों की गति को चैक करने से इन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। आज की वीडियो इस वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के दौरान सडक़ दुर्घनाओं में कमी लाने और सडक़ों को सुरक्षित बनाने के लिए लागु किए जा रहे हरियाणा वीजन जीरो की समीक्षा करते हुए डा. राकेश गुप्ता ने गुरुग्राम पुलिस को ओवर स्पीडिंग वाहनों के चालान शुरू करने के आदेश दिए। डॉ. गुप्ता ने गुरुग्राम पुलिस को आदेश दिए कि वे ओवर स्पीडिंग पर सख्ती से रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि ओवर स्पीडिंग वाले वाहनों के चालान किए जाएं। इसके साथ डॉ० गुप्ता ने सभी उपायुक्तों को राष्ट्रीय राजमार्ग तथा राजकीय राजमार्ग के राईट ऑफ वे में लगे विज्ञापनों को भी हटवाने के निर्देश दिए हैं।
सीसीटीवी चालान प्रोजेक्ट के अंतर्गत टै्रफिक सिग्नल, स्ट्रीट लाईट, सडक़ों में गड्ढे तथा रोड़ साईनेज पर ध्यान दिया जाएगा और एक ट्रेफिक कंट्रोल रूप की स्थापना की जाएगी जिसमें एलईडी स्क्रीन तथा डैस्कटॉप लगे होंगे। मुख्य चौराहों पर हाई डैफिनेशन एनपीआर/पीपीजैड कैमरे लगाए जाएंगे तथा सीसीटीवी चालान जारी करने के लिए एनआईसी द्वारा ई-चालान वेबसाइट बनाई जाएगी। हरियाणा वीजन जीरो प्रोजेक्ट के तहत गुरुग्राम में रोड़ सेफटी एसोसिएट (आरएसए) के तौर पर गुरप्रित काम कर रहे हैं, जो हर महीने होने वाली सडक़ सुरक्षा बैठक में सडक़ों को सुरक्षित करने के लिए अपने सुझाव देते हैं। इन सुझावों के तहत रोड इंजीनियरिंग ठीक करने संबंधी सुझाव भी दिए जाते हैं। पिछली बैठक में नगर निगम क्षेत्र में 7 चौराहों में सुधार के सुझाव दिए गए थे जिनमें से दो पर अमल हो चुका है।
डॉ. गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे आरएसए के सुझावों को जल्द से जल्द लागु करने का प्रयास करें ताकि सडक़ों पर दुर्घटनाओं में होने वाली असामायिक मृत्युओं को कम किया जा सके। हरियाणा वीजन जीरो के तहत सडक़ों के साथ-साथ पद यात्रियों के लिए भी सुविधाएं जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Traffic rules will be identified by the breakers of CCTV and send the invoice home
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, chandigarh news, 10 districts of the state, including gurujram, will be started soon, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved