• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सोहना मैगा लैदर क्लस्टर में फैक्ट्री लगाने के लिए औद्योगिक प्लाटों के आवेदन मांगे

Sohna demands application of industrial plots to set up factory in Maga Leather cluster - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम ने औद्योगिक मॉडल टाउनशिप, सोहना के मैगा लैदर क्लस्टर में इकाइयां स्थापित करने के लिए चमड़ा निर्यात परिषद् के सदस्यों से लीज होल्ड आधार पर विभिन्न आकार के 132 औद्योगिक प्लाटों के आबंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्राप्ति की अन्तिम तिथि 28 मार्च, 2018 है।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि उपलब्ध प्लाटों में 4050 वर्गमीटर के 20 प्लाट, 1800 वर्गमीटर के 60 प्लाट और 1012.5 वर्गमीटर के 52 प्लाट हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय औद्योगिक एवं वाणिज्य मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन विभाग के भारतीय लैदर विकास कार्यक्रम की मैगा लैदर कलस्टर उप योजना के अन्तर्गत स्वीकृत गतिविधियों के लिए इकाइयां स्थापित करने हेतु इन औद्योगिक प्लाटों का आबंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से नॉन-टैनरी मैगा लैदर कलस्टर होगा।

प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिक तौर पर चमड़ा निर्यात परिषद द्वारा आवेदनों की जांच- पड़ताल की जाएगी। हालांकि, प्लाटों और स्थलों के आबंटन के लिए एचएसआईआईडीसी अंतिम सक्षम प्राधिकरण होगा। उन्होंने बताया कि यह आबंटन 99 वर्ष के लिए लीज होल्ड आधार पर किया जाएगा और ऐसे आबंटियों को निर्धारित या स्वीकृत प्लाट की अन्तरिम लागत के समान भूमि प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष एक रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से लीज रैंट होगा, जिसे लीज होल्ड आधार पर आबंटन की तिथि से लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मैगा लेदर क्लस्टर में अपनी औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने वाले आबंटियों या उद्यमियों को भारत सरकार की 105 करोड़ रुपये की अनुदान राशि में से 2500 रुपये प्रति वर्गमीटर तक का लाभ दिया जाएगा। इस प्रकार, इस कलस्टर के लिए भूमि प्रीमियम 10 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की निर्धारित, आधार या आरक्षित आवंटन दर की बजाय 7500 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगा।

प्रवक्ता ने बताया कि विस्तृत नियम व शर्तों तथा आवेदन भरने की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए एचएसआईआईडीसी के ई-शासन पोर्टलपर लॉगइन किया जाए सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sohna demands application of industrial plots to set up factory in Maga Leather cluster
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, chandigarh news, sohna maga leather cluster, leather export council members, get plots on lease hold basis, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved