• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीएम मनोहर लाल ने दी नूंह जिलावासियों को लगभग 119 करोड़ रुपए की सौगातें

Rs. 119 crores to nuh by cm manohar lal khattar - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज नूंह जिलावासियों को लगभग 119 करोड़ रुपए की सौगातें दी। इनमें सात परियोजनाओं के उदघाटन तथा आठ के शिलान्यास शामिल हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा जिन परियोजनाओं का उदघाटन किया, उनमें 9 करोड़ रुपये की मांडीखेड़ा के नागिरक अस्पताल में जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल एवं छात्रावास की निर्माण परियोजना, 7 करोड़ 65 लाख 65 हजार रुपए की लागत से पिनगवां में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उदघाटन, 26 करोड़ रुपए की पुन्हाना-डोंडल वाया जमालगढ़ रानोता-मानोता सडक़ राजस्थान सीमा तक का चौड़ाकरण एवं मजबूती कार्य का उदघाटन, 3 करोड़ 95 लाख रुपए की दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम पुन्हाना के 33 केवीके सब स्टेशन बुबुलहेड़ी का उदघाटन, 3 करोड़ 20 लाख रुपए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम पुन्हाना के 33 केवीके सब स्टेशन बसईमेव का उदघाटन, 5 करोड़ रुपए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम मोहम्मदपुर अहीर तावडू में 66 केवीके सब स्टेशन का उदघाटन और 2 करोड़ 54 लाख रुपए की उजीना ड्रेन का उदघाटन किया। जिस पर कुल खर्च 57 करोड़ 34 लाख 65 हजार रुपए आया है।
इसी तरह, मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें 7 करोड़ 18 लाख 18 हजार रुपए की तावडू में सामुदाियक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आवासीय क्वार्टरों का निर्माण कुल लागत, 10 करोड़ 41 लाख 81 हजार रुपए पुन्हाना में एसडीओ सिविल के प्रशासनिक भवन एवं परिसर का निर्माण, 8 करोड़ 83 लाख 9 हजार रुपए पुन्हाना में राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचािरयों की आवासीय कालोनी का निर्माण, 1 करोड़ 99 लाख 98 हजार रुपए नूंह में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण का शिलान्यास, 7 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से मेवात क्षेत्र में अल्पसंख्यकों के लिए केन्द्र प्रायोजित बहु क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम योजना के तहत 56 स्टुिडयो अपार्टमेंट सामुदाियक स्वास्थ्य केन्द्र पुन्हाना में 11, सामुदाियक स्वास्थ्य केन्द्र नूंह में 17 तथा 4 रि-क्रिशन कमरों, सामुदाियक केन्द्र पुन्हाना में एक, सामुदाियक स्वास्थ्य केन्द्र नूंह में एक, सामुदाियक स्वास्थ्य केन्द फिरोजपुर झिरका में एक, सामुदाियक स्वास्थ्य केन्द्र मांडीखेड़ा में एक का निर्माण कार्य का शिलान्यास, 9 करोड़ 26 लाख 10 हजार रुपए की पुन्हाना खंड जिला नूंह के सुनहेड़ा गांव समुह के 17 गांवों के लिए पेयजल संवर्धन योजना, 6 करोड़ 8 लाख 75 हजार रुपए का पुन्हाना खंड, जिला नूंह के तेड़ गांव समुह के 09 गांवों के लिए पेयजल संवर्धन योजना, 10 करोड़ 60 लाख की तावडू में सीवरेज लाइन बिछाने का काम शामिल है। शिलान्यास की गई परियोजनाओं पर कुल लागत 61 करोड़ 58 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rs. 119 crores to nuh by cm manohar lal khattar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rs 119 crores to nuh by cm manohar lal khattar, haryana news, nuh update news, हरियाणा सरकार, haryana goverment, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved