• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

समाचार वेबसाइट्स के मीडिया कर्मियों को भी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ एके्रडिऐशन दी जाएगी-मंत्री कविता जैन

Media personnel of news portal websites will now be accorded with print and electronic media said Minister Kavita Jain - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई घोषणा के अनुपालन में राज्य सरकार ने उप-मंडल स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और न्यूज-पोर्टल वेबसाइट्स के मीडिया कर्मियों को प्रत्यायन (एके्रडिऐशन) और राज्य मुख्यालय, चंडीगढ़ और जिला स्तर के दैनिक समाचार पत्रों और न्यूज एजेंसियों के मीडिया कर्मियों को ‘मान्यता’ प्रदान करने के लिए हरियाणा मीडिया एके्रडिऐशन नियम, 2007 में संशोधन करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है।

हरियाणा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की मंत्री कविता जैन ने आज यहां यह जानकारी बताते देते हुए बताया कि इन तीन फैसलों से अनेक मीडिया कर्मियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि गत सरकारों ने केवल मीडिया कर्मियों को उनकी दीर्घकालिक मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई वाली वर्तमान राज्य सरकार मीडिया के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में मीडिया कर्मियों के हित के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं घोषित की हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी चिरलम्बित मांग को स्वीकार कर लिया है और अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मीडिया कर्मियों को उप-मंडल स्तर पर भी एके्रडिऐशन दी जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों को पहले ही राज्य मुख्यालय और जिला स्तर पर मान्यता प्रदान की जा चुकी है। मंत्री ने बताया कि अधिसूचित नियमों में दिए गए प्रावधानों के अनुसार अब समाचार पोर्टल/वेबसाइट्स के मीडिया कर्मियों को भी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ एके्रडिऐशन दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में, राज्य मुख्यालय, चंडीगढ़ से दैनिक समाचार पत्र और न्यूज एजेंसी के तीन संवाददाताओं, एक खेल संवाददाता, एक विधि संवाददाता और दो फोटोग्राफरों को एके्रडिऐशन दी जा रही है। इसी प्रकार, जिला स्तर पर दैनिक समाचार पत्र या न्यूज एजेंसी के दो संवाददाताओं और एक फोटोग्राफर को एके्रडिऐशन प्रदान की जा रही है। अब, एके्रडिऐशन के अलावा, हरियाणा सरकार राज्य मुख्यालय, चंडीगढ़ में दैनिक समाचार पत्र और न्यूज एजेंसियों के तीन मीडिया कर्मियों को और जिला स्तर पर दो मीडिया कर्मियों को ‘मान्यता’ भी प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि इन तीन योजनाओं के तहत पात्र जिला या उप-मंडल स्तर के मीडिया कर्मी, संबंधित जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से एके्रडिऐशन या मान्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार, राज्य मुख्यालय, चंडीगढ़ के पात्र मीडिया कर्मी चंडीगढ़ स्थित निदेशक, सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग, हरियाणा के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Media personnel of news portal websites will now be accorded with print and electronic media said Minister Kavita Jain
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: media personnel of news portal websites will now be accorded, print and electronic media, minister kavita jain latest statment, haryana goverment, manohal lal khattar, haryana state latest news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved