• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा राजभवन में होंगे पदक विजेता खिलाड़ी सम्मानित, पढ़ें

Medal winner player in Haryana Raj Bhavan honored , read - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी 20 मार्च को शाम 4 बजे हरियाणा राजभवन में पदक विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल समारोह की अध्यक्षता करेंगे और शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल द्वारा जिन खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, उनमें हॉकी (गल्र्ज) में सुश्री रेखा, किरण, नीलम, उषा, अनु, रवीन, ज्योति, भतेरी, डिम्पल, भारती, अंतिम, मंजू, शर्मिला, कोमल, प्रीति, निधि, प्रिया और सोनिया देवी शामिल हैं। इसी प्रकार, बॉस्केट बॉल (गल्र्ज) में सुश्री मीनू, सुमन, अंजलि, सरस्वती, रूपल, रीतिका, सोनिका, नूर लांबा, रीतिका, शिल्पा जागलान, नर्मदा और काजल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि कबड्डी (गर्ल्स) में वैशाली, नीरू, अंजू, मुनेश, उषा, पूजा, मिनी, अनुप्रिया, सुमन, अनु, मनीषा और कीर्ति को पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसी प्रकार, कबड्‌डी (बॉयज) में राहुल, कुलदीप, रोनक, आशीष गिल, अंकित, मोहित, रविन्द्र, दीपक, सागर, राहुल, रोहित और सचिन को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फुटबॉल (गल्र्ज) में पुरस्कार पाने वालों में मनीषा, मोहना, रेनू, सुचिना, किरण, पूनम, अन्यबाई, समीक्षा, ममता, तमन्ना, शारदा, स्वीटी, अंजू, प्रियंका, सिमरन, आरजू, यशिका और सिमरनजीत शामिल हैं। इसी प्रकार, तीरंदाजी में पुरस्कार पाने वालों में आकाश, हर्ष पराशर, मंयक रावत, कीर्ति, और हिमानी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि एथलेटिक में पुरस्कार पाने वालों में रूबीना यादव, पूजा, गोविंद कुमार, मनदीप नैन, पूजा, रेखा, आशु दलाल, ज्योति, यशवीर सिंह, भूपेन्द्र सिंह संह और ऐश्वर्या तथा बैडमेंटन में पुरस्कार पाने वालों में खुश चुघ और वरूण शामिल हैं। इसी प्रकार, बॉक्सिंग में पुरस्कार पाने वालों में सुषमा, कोमल, जुगनू, नेहा, मोहित, पुष्पेन्द्र राठी, विनीत, हर्ष गिल, राज साहिबा, ईश पन्नू, प्रांजल यादव, दीप्ती, विनका, मोहित, याशी शर्मा, प्रीती दहिया, अजय कुमार, अंकित, तनु, चिराग खर्ब, रूद्रिका कुंडू, योगिता चौहान, युवराज सिंह, पूनम, नेहा, मीनाक्षी और रजनी शामिल हैं।



प्रवक्ता ने बताया कि जुडो में पुरस्कार पाने वालों में अभिनव, यश घनघस, प्रिंस, आकाश, संयोगिता सिंह, युकेश, आरजू, नरेश, जागृति, प्रिया, नीतेश कुमार और हरीष, शूटिंग में पुरस्कार पाने वालों में मनु भाकर, अंजलि चौधरी और तनु रावल तथा स्वीमिंग में पुरस्कार पाने वालों में खुशी जैन, वीर खटकड़, हर्शिता शोकीन, कनिष्का शोकीन और यशिका रावत शामिल हैं।



इसी प्रकार, कुश्ती में पुरस्कार पाने वालों में अमित, हर्शिता, प्रियंका,अभिमन्यु, नीशू, आशीश, प्रदीप विनोद, पिंकी नारायन, करीना, मेघा करतार, आकाश दहिया, दिल मोहब्बत फोगाट, संगीता, हनी कुमारी, रोहित, रोनक सिंह, नीलम, मंजू कुमारी, ललित कुमार, नितीश कुमार, नीतेश कुमार, विक्की, रवि मलिक, मेहर सिंह, रोहित, रविता कुमारी, विकास, दीपक, जोगिंदर, सोनम, मानसी, अंकित, अंशु, राहुल सोलंकर और राहुल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Medal winner player in Haryana Raj Bhavan honored , read
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: governor of haryana, prof captain singh solanki, haryana raj bhavan, haryana news, haryana hindi news, chief minister manohar lal, education minister rambilas sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved