• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा में 28 जून से 7 जुलाई तक जॉब फेयर

Job Fair from June 28 to July 7 in Haryana - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । हरियाणा राज्य देश का पहला राज्य है जिसके एप्लाइड स्किल से निपुण बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले 18 वर्ष के विद्यार्थियों का चौथा बैच निकला है और अब उनके जॉब प्लेसमैंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ‘नेशनल स्किल डिवलपमैंट कारपोरेशन’ इन इच्छुक युवाओं को विभिन्न कंपनियों में जॉब दिलवाने के लिए 28 जून 2017 से 7 जुलाई 2017 तक जॉब फेयर आयोजित कर रहा है।हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के.दास ने बताया कि ‘नेशनल स्किल डिवलपमैंट कारपोरेशन’ के सहयोग से हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् राज्य के पांच कलस्टरों में 28 जून 2017 से जॉब फेयर लगवाने जा रहा है। इस जॉब फेस्ट में भाग लेने के लिए प्रदेश के 140 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को परिषद् की ओर से पत्र लिखा गया है जिसमें बताया गया कि ‘नेशनल स्किल डिवलपमैंट कारपोरेशन’ तथा इसके सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा स्किल पार्टनर के साथ मिलकर युवाओं का प्लेसमेंट किया जा रहा है। जिलों से मिली सूचना के अनुसार इस जॉब फेयर में लगभग 1212 युवाओं के भाग लेने की उम्मीद है।हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक डॉ. एस.एस.फुलिया ने आगे बताया कि यह जॉब फेयर ‘नेशनल स्किल डिवलपमैंट कारपोरेशन’ तथा इसके ‘सैक्टर-स्किल कांऊसिल’ के स्किल पार्टनर के साथ मिलकर लगवाया जा रहा है। इसके लिए राज्य के 5 कलस्टरों में जॉब फेयर लगाए जाएंगे जिसमें 7 एप्लाइड स्किल विषयों में बारहवीं पास करने वाले उन युवाओं को नौकरी दी जाएगी जिनकी आयु 18 वर्ष है । इन जॉब फेयर में आई.टी,रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोबाइल, ब्यूटी एंड वैलनेस, पेशंट केयर एसिस्टेंट,फिजिकल एजूकेशन एंड स्पोर्टस विषयों में एप्लाइड स्किल हासिल करने वाले युवाओं को प्लेसमैंट दिलवाई जाएगी।डॉ. फुलिया ने बताया कि जींद कलस्टर के अंतर्गत आने वाले हिसार,जींद,फतेहाबाद व सिरसा जिला के स्कूलों के उक्त युवाओं के लिए जॉब फेयर 28 जून 2017 को सुबह 10 बजे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद में लगाया जाएगा। इसी प्रकार रोहतक कलस्टर के अंतर्गत आने वाले रोहतक,झज्जर तथा भिवानी जिला के उक्त युवाओं की प्लेसमैंट करवाने के लिए 30 जून 2017 को सुबह 10 बजे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भिवानी रोड़ रोहतक में जॉब फेयर आयोजित करवाया जाएगा। अंबाला कलस्टर के अंतर्गत आने वाले जिला अंबाला,पंचकूला,यमुनानगर तथा कुरूक्षेत्र जिला के उक्त युवाओं की प्लेसमैंट करवाने के लिए 3 जुलाई 2017 को सुबह 10 बजे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पुलिस लाइन अंबाला में जॉब फेयर आयोजित करवाया जाएगा और करनाल कलस्टर के अंतर्गत आने वाले करनाल, कैथल, पानीपत व सोनीपत जिला के उक्त युवाओं की प्लेसमैंट करवाने के लिए 5 जुलाई 2017 को सुबह 10 बजे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रेलवे रोड़ करनाल में जॉब फेयर आयोजित करवाया जाएगा। गुरूग्राम कलस्टर के अंतर्गत आने वाले जिला गुरूग्राम, पलवल, फरीदाबाद, मेवात, रेवाड़ी तथा महेंद्रगढ़ जिला के उक्त युवाओं की प्लेसमैंट करवाने के लिए 7 जुलाई 2017 को सुबह 10 बजे राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुशांत लोक गुरूग्राम में जॉब फेयर आयोजित करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Job Fair from June 28 to July 7 in Haryana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana school education department additional chief secretary pk das, haryana news, haryana hindi news, chandigarh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved