• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारतीय इतिहास और संस्कृति गौरवशाली, हरियाणा की भी अमिट छाप- राम बिलास

Indian history and culture are glorious with the indelible imprint of Haryana state said Ram Bilas Sharma - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो. राम बिलास शर्मा ने कहा कि भारत का इतिहास और संस्कृति गौरवशाली है, जिसमें हरियाणा प्रदेश की अमिट छाप है। हरियाणा की संस्कृति के निर्माण सूर्य कवि पं. लखमीचंद और इस संस्कृति को जीवित रखने में स्व. के.सी. शर्मा आईएएस का अहम भूमिका रही है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। गांव जांटी में प. लखमीचंद के नाम पर विश्वविद्यालय के निर्माण करने की प्रेरणा उनको स्व. केसी शर्मा से मिली, जिन्होंने हरियाणा की प्राचीन संस्कृति को जीवंत रखने में अपना अमूल्य योगदान दिया।

शिक्षा मंत्री शर्मा गांव लोहारी जाटू में बाबा जगन्नाथ धाम प्रांगण में हरियाणा कला परिषद एवं लखमीचंद फोक फाऊंडेशन द्वारा स्व. के.सी. शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्व. के.सी. शर्मा एक निर्भिक व्यक्ति थे। वे हमेशा जमीन से जुड़े रहे और उच्च पद पर रहने के बाद भी उन्होंने अपने गांव को कभी नहीं भूला। वे एक कुशल प्रशासक भी थे। उनकी वाणी अंतिम समय तक बुलंद रही। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति की पूरी दुनिया में श्रेष्ठ पहचान है, जिस पर हमें नाज है। प्रदेश सरकार अपनी संस्कृति के प्रति समर्पित है और इसी के चलते सरकार द्वारा कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार से सरकार गाय, गंगा और गायत्री का संरक्षण कर रही है। उन्होंने बताया कि गीता ज्ञान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सरकार ने जिला स्तर पर भी गीता महोत्सव का आयोजन किया है। इसी प्रकार से नई पीढ़ी को संस्कारवार बनाने के लिए गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान है। आजादी के 350 साल बाद लंदन सरकार के 34 सांसदों ने लिखित में 13 अप्रैल 1919 में जलियांवाला बाग में किए गए नरसंहार पर माफी मांगी है, जो कि हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हमें हमारी धरोहर को बचाकर रखना है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पं. लखमीचंद सरस्वती पुत्र थे और उनसे हमें विरासत के रूप में अनूठी संस्कृति मिली है। उन्होंने कहा कि गांव जांटी में बनने वाले विश्वविद्यालय के लिए अटेेरणा गांव द्वारा 50 एकड़ जमीन मुहैया करवाई जाएगी।

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री को स्व. शर्मा के परिवार की तरफ से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के जीर्णोद्वार, उसमें शिक्षा व खेल संबंधी अन्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए 40 लाख रुपए, पांच लाख रुपए पं. लखमीचंद फोक फाऊंडेशन को देने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने गांव में लड़कियों की सुविधा के लिए राजकीय कन्या प्राथमिक स्कूल के निर्माण करने की भी घोषणा की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Indian history and culture are glorious with the indelible imprint of Haryana state said Ram Bilas Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: indian history and culture are glorious, indelible imprint of haryana state, ram bilas sharma, हरियाणा सरकार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved