• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महेन्द्रगढ़ में 7388 विद्युतीकृत ढाणियां मौजूद और 4214 को ए.पी. फीडर के साथ जोड़ा गया-सीएम

here are 7388 electrified structures present in Mahendergarh and 4214 electrified structures are available in AP Added to the feeder said CM - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिला महेन्द्रगढ़ में 7388 विद्युतीकृत ढाणियां मौजूद हैं और 4214 विद्युतीकृत ढाणियां ए.पी. फीडर के साथ जोड़ी गई है। इसके अलावा, नांगल चौधरी निर्वाचन क्षेत्र में 24 पीएटी ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं और स्वयं के खर्च पर डीएस फीडर पर किसी भी आबादी वाली ढाणियों को स्थानांतरित करने की नीति पहले से मौजूद है।

मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधायक डॉ. अभय सिंह यादव के प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

जिला पलवल की माइनरों तथा रजवाहों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के संबंध में विधायक केहर सिंह द्वारा पूछे गए के एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया कि आगरा नहर से निकलने वाले तथा पलवल जिले की भूमि को सिंचित करने रजवाहों और माइनरों का प्रशासनिक तथा नियामक नियंत्रण सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश के पास है। उन्होंने बताया कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उत्तर प्रदेश द्वारा इन चैनलों में पानी की आपूर्ति कम की जा रही है और कोई भी रोटेशनल कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। इसलिए पलवल जिले में पडऩे वाले रजवाहों और माइनरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की समय सीमा निर्धारित नहीं की जा सकती।


लोहारू निर्वाचन क्षेत्र की नहरों, माइनरों, सब-माइनरों तथा रजवाहों की मरम्मत के संबंध में विधायक श्री ओम प्रकाश बरवा द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया कि नहरों, माइनरों, सब-माइनरों और रजवाहों की मरम्मत निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है तथा मरम्मत व पुनर्वास के कार्य प्रगति पर हैं। ये कार्य संचालन एवं रख-रखाव बजट के तहत पूरे किए जाते हैं।

तावडू में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर विकसित किए जाने से संबंधित विधायक श्री तेजपाल तवंर के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस समय तावडू में सेक्टर- 7,8 और 11 के विकस हेतु अर्जित की गई 350 एकड़ से अधिक भूमि के नियोजन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसलिए इन सेक्टरों को विकसित किए जाने की समय अवधि का उल्लेख नहीं किया जा सकता।हांसी में ऑटो मार्किट के निर्माण से संबंधित विधायक श्रीमती रेणुका बिश्नोई के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस ऑटो मार्किट की आधारशिला 25 जनवरी, 2004 को रखी गई थी तथा वर्ष 2005 में 261.71 लाख रुपये की लागत से स्थल पर विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-here are 7388 electrified structures present in Mahendergarh and 4214 electrified structures are available in AP Added to the feeder said CM
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: here are 7388 electrified structures present in mahendergarh, 4214 electrified structures are available in ap added to the feeder, cm manohar lal, chandigrh latest news, chandigrh update news, haryana vidhna sabha news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved