• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पदक जीतने में शतक, राज्यपाल बोले देशां में देश हरियाणा, जित दूध-दही का खाना

Haryana Governor Prof. Kaptan Singh Solanki address Award Ceremony - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़। हरियाणा के छात्र-छात्राओं ने यथार्थ रूप प्रदान कर ‘देशां में देश हरियाणा, जित दूध-दही का खाना’ वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया है। जय हरियाणा की धरती, माटी का तन, लोहे का सीना, सोने की तकदीर तेरी। ये उद्गार हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने पदक जीतने में शतक पार किया है। हरियाणा के 377 छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में भाग लेकर 38 स्वर्ण पदक सहित कुल 102 पदक प्राप्त कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

प्रथम खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के हरियाणा के पदक विजेता खिलाडिय़ों के सम्मान में आयोजित किया गया। इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के विजन को हरियाणा के छात्र-छात्राओं ने यथार्थ रूप प्रदान कर ‘देशां में देश हरियाणा, जित दूध-दही का खाना’ वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया है।

राज्यपाल ने हरियाणा के पदक विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने पदक विजेताओं, उनके अभिभावकों व खेल प्रशिक्षकों तथा स्कूलों के मुखियाओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने हरियाणा की धरती को सलाम करते हुए कहा कि जय हरियाणा की धरती, माटी का तन, लोहे का सीना, सोने की तकदीर तेरी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं ने खेलो इंडिया में शतक पार किया है।

राज्यपाल ने कहा कि किसी भी देश की स्थिति का आकलन उसकी शिक्षा, स्वाभिमान और जीवन मूल्यों से किया जा सकता है। स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि यह मनुष्य के अन्दर की प्रतिभा को निखारने के अवसर प्रदान करने से प्राप्त किया जा सकता है। भारत की आबादी का दो प्रतिशत से अधिक प्रतिनिधित्व करने वाले हरियाणा के 377 स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यों के 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ भाग लेकर 102 से अधिक पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि शासन का मतलब हर एक को अवसर प्रदान करना, न्याय दिलाना व जीने का अधिकार देना है। खेलो इंडिया के पदक विजेता हरियाणा में कुरीतियोंं पर अंकुश लगाकर एक बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। आज के युग में परिवार में बच्चा जो तय कर लेता है, वह सम्भव है। उन्होंने ग्वालियर के राज घराने का एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि जब वे विद्या भारती स्कूल में अध्यापक थे तो ग्वालियर राज घराने के एक बच्चे का स्कूल में दाखिला करवाया गया था और स्कूल के संस्कारों के अनुसार सभी बच्चे खाने से पहले हाथ धोकर जमीन पर बैठकर खाना खाते थे।

उन्होंने कहा कि जब वह बच्चा अवकाश के समय राजघराने में गया तो वहां पर सब डायनिंग टेबल पर बिना हाथ धोए ऐसे ही खाना खा रहे थे, तो उस बालक ने राज-महाराजाओं को हाथ धोकर जमीन पर बैठकर खाने को मजबूर कर दिया और कहा कि जब हम स्कूल में जमीन पर बैठकर खाना खा सकते हैं, तो घर में क्यों नहीं। तो उस मुखिया ने स्कूल आकर मुझसे कहा था कि आपने बड़ा परिवर्तन कर दिखाया है।

राज्यपाल ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने राई के स्पोर्टस स्कूल को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया है और पदक विजेता खिलाड़ी अगर राई स्कूल में दाखिला चाहते हैं तो उनके लिए अवसर खुले हैं। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से पूरा सहयोग उपलब्ध करवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज का दिन हरियाणा के लिए ऐतिहासिक व गौरव का दिन है। देशभर के खेलो इंडिया प्रतियोगिता में हरियाणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्पोर्टस हब के रूप में उभर रहा है। नई खेल नीति के तहत सभी को समान अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उनमें नैतिक मूल्यों की शिक्षा का संचार हो, इसके लिए देश के इतिहास व संस्कृति को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। हर नागरिक को पारम्परिक खेलों के अवसर प्रदान करने के लिए गांवों-गांवों में व्यायामशालाएं खोली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया स्कूल गेम्स प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक विजन है और हरियाणा ने इसे साकार किया है। अंडर-17 इस प्रतियोगिता के एक हजार छात्र-छात्राओं को आठ वर्ष तक पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी और हर वर्ष 1000 छात्र जोड़े जाएंगे।

पदक विजेताओं को शुद्ध चांदी का पदक व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। पदक विजेताओं में शूटिंग के 5, बैडमिंटन के 2, एथलेटिक्स के 9, जूडो के 12, तैराकी के 5, बास्केटबाल (लडक़ी) के 12, बाक्सिंग के 17, कुश्ती व कबड्डी के 20-20, फुटबाल व हॉकी के 16-16 व मुक्केबाजी (लडक़ी) के 12 खिलाड़ी शामिल थे।

शिक्षा राम बिलास शर्मा ने सभी खिलाडिय़ों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि खेल इंडिया स्कूल गेम्स के अंतिम मुकाबलों में जब वे खेल देख रहे थे तो बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में लगातार 3 मिनट तक शैटलकॉक नहीं गिरी और एक अंक से हरियाणा का खिलाड़ी विजय हुआ तो समय केन्द्रीय खेल मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर ने कहा था कि हरियाणा के खिलाडिय़ों में दम है और यही कारण है कि साक्षी मलिक, गीता फौगाट, बबीता फौगाट पदक जीतते हैं।

राम बिलास शर्मा ने कहा कि अब तो हरियाणा बॉलीवुड की पसंद बन गया है। चरखी दादरी के बलाली गांव में दंगल तथा रेवाड़ी जिले के बुड़ोली में सुलतान जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है। हरियाणवी डॉयलॉग बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बन गये हैं।

शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खण्डेलवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रथम खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का आयोजन 31 जनवरी, 2018 से 8 फरवरी, 2018 तक नई दिल्ली में किया गया था। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग व इस प्रतियोगिता से जुड़ी अन्य जानकारियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने एक कविता की पंक्तियों के माध्यम से पदक विजेताओं का हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक राजीव रंजन ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। समारोह में राज्यपाल के सचिव डा. अमित अग्रवाल, पदक विजेताओं के अलावा उनके अभिभावक, स्कूलों के प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में विभाग के अधिकारी व हरियाणा सरकार के वरिष्ठï अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana Governor Prof. Kaptan Singh Solanki address Award Ceremony
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana governor, prof kaptan singh solanki, award ceremony, director of secondary education, rajiv ranjan, additional chief secretary, dheera khandelwal, central sports minister, rajvardhan singh rathore, play india school games, prime minister, narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved