• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फ्यूल फीलिंग स्टेशन की ई-नीलामी , 6 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

E-auction of Fuel Feing Station, can apply till March 6 - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम द्वारा प्रदेश के विभिन्न सेक्टरों, सम्पदाओं या फेज में सर्विस स्टेशन के साथ या इसके बिना फ्यूल फीलिंग स्टेशन (सीएनजी,पीएनजी,एलपीजी,एचएसडी, पेट्रोल ल्यूब्रिकेंट्स आदि समेत) की ई-नीलामी की जाएगी। ई-नीलामी 22 मार्च, 2018 को प्रात: 9:00 बजे से बाद दोपहर 3:00 बजे तक होगी।

निगम के प्रवक्ता ने बताया कि बावल-3 में फ्यूल फीलिंग स्टेशन हेतु 2245.82 वर्ग मीटर, 2000 वर्ग मीटर, 2000 वर्ग मीटर तथा फ्यूल फीलिंग स्टेशन व सर्विस स्टेशन हेतु 5241.82 वर्ग मीटर, बड़ी-1 में फ्यूल फीलिंग स्टेशन हेतु 4702.5 वर्ग मीटर, मानेसर-4 में फ्यूल फीलिंग स्टेशन व सर्विस स्टेशन हेतु 2400 वर्ग मीटर, फरीदाबाद-68 में फ्यूल फीलिंग स्टेशन हेतु 1853.32 वर्ग मीटर, फरीदाबाद-69 में फ्यूल फीलिंग स्टेशन हेतु 2377.33 वर्ग मीटर, धारूहेड़ा में फ्यूल फीलिंग स्टेशन व सर्विस स्टेशन हेतु 4296.44 वर्ग मीटर तथा राई-38 में फ्यूल फीलिंग स्टेशन हेतु 2000 वर्ग मीटर के स्थल उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि स्थलों का आकार अन्तिम है और वास्तविक आकार कब्जा लेते समय स्थल पर निशानदेही के अनुसार होगा। राई-38 में फ्यूल फीलिंग स्टेशन हेतु सफल बोलीदाता को जोनिंग के अनुसार, साथ लगते स्थल के लिए रास्ता देना होगा। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता को 10 प्रतिशत राशि 27 मार्च, 2018 को सायं 5:00 बजे तक जमा करवानी होगी जबकि धरोहर राशि तथा पात्रता दस्तावेज जमा करवाने की तिथि 6 मार्च, 2018 को सायं 5:00 बजे तक है। प्रत्येक इकाई या स्थल के लिए ई-सेवा शुल्क तथा बिड इंक्रीमेंट क्रमश: 1 हजार रुपये तथा एक लाख रुपये है।
प्रवक्ता ने बताया कि इन स्थलों के लिए केवल केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय या राज्य सरकार से लाइसैंस प्राप्त राष्टीयकृत या निजी तेल कम्पनियां ही आवेदन करने की पात्र होंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-E-auction of Fuel Feing Station, can apply till March 6
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, hindi news, e-auction, including cng, png, lpg, hsd, petrol lubricants etcin haryana, news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved