• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीएम ने हांगकांग में रोड शो किया, निवेशको को लुभाया

CM manoharlal, did roadshow in Hong Kong, attracted investors - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़। हरियाणा उद्यमियों के लिए अवसरों की भूमि है और यह निवेश के लिए बेहतर इको-सिस्टम भी प्रदान करता है। राज्य में सभी उद्योगों को उभरने के लिए पानी, बिजली, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सिंगल विंडो क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं दी जाती हैं और प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों के अंदर बड़े स्तर पर निवेश करने की क्षमता है और राज्य निवेश के लिहाज से एक आदर्श स्थान है।
यह जानकारी बुधवार को हांगकांग में इन्वेस्ट हरियाणा रोड शो के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उद्योग और निवेश से जुड़े बड़े उद्योगपतियों के लगभग 100 लोगों को सम्बोंधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि ‘हांगकांग जैसे सुंदर शहर में मेरा यह पहला दौरा है और मैं यहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर से काफी प्रभावित हुआ हूं।’
मुख्यमंत्री, नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल के साथ सिंगापुर और हांगकांग की यात्रा पर हरियाणा को निवेश के रूप में गंतव्य स्थान बनाने की दिशा के तहत गए हुए हैं, गत रात्रि हांगकांग पहुंच गए हैं। इस प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों में उद्योग मंत्री विपुल गोयल और एचएसआईआईडीसी के प्रबन्ध निदेशक डॉ० राजा शेखर वुंडरू भी रोड शो में उपस्थित थे।
रोड शो के दौरान निवेशकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा क्रेन, एक्सकावेटर, कार, दोपहिया, फुटवियर और वैज्ञानिक उपकरणों इत्यादि के निर्माण में अग्रणी है और हरियाणा को भारत में विकसित और औद्योगिक राज्यों में गिना जाता है। हरियाणा इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट सिटी, हैल्थ केयर और मेडिकल एजुकेशन, कौशल विकास, इलैक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर विनिर्माण, एयरोस्पेस और डिफेंस, मास रैपिड ट्रांसपोर्ट इत्यादि क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। राज्य को भौगोलिक दृष्टि से भी बहुत लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता औद्योगिक रूप से जुड़ी हुई है और राज्य के युवा काफी जोश और कौशल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग की वृद्धि के लिए हरियाणा बहुत बेहतर इको-सिस्टम प्रदान करता है। सभी को हरियाणा में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जाता है हमने निवेशकों की सुविधा के लिए रिलेशनशिप मैनेजर भी नियुक्त किये हैं, जो पूरी परियोजना में मदद करेंगे।

कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रैस-वे निर्माणाधीन है, जो दिल्ली के पश्चिमी ओर से हरियाणा को देश के अन्य स्थानों से बिना यातायात जाम के जोडऩे के लिए सीधी कनैक्टिविटी की सुविधा प्रदान करता है। यह एक प्राथमिक परियोजना है, जो आगामी दिसम्बर, 2017 तक पूरी कर ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल कोरिडोर की परियोजना बन चुकी है, जिसका 135 किलोमीटर का रूट हरियाणा में है और जो नये अवसरों को प्रदान करेगा। इसके अलावा, विभिन्न मैट्रो रेल परियोजनाएं चल रही हैं, जिनमें दिल्ली मैट्रो का विस्तार हरियाणा के शहरों तक शामिल है, उनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ है। इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ हरियाणा की कनैक्टिविटी तेज और सीधी सुनिश्चित होगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सिंगल रूफ आनलाइन स्वीकृति प्रणाली स्थापित की है, जिसके तहत हरियाणा इंटरप्राईज प्रोमोशन सेंटर उद्यमियों को समयबद्ध तरीके से स्वीकृतियों को प्रदान करने की सुविधा मुहैया करवा रहा है। ऐसे सभी स्वीकृतियों को प्रदान करने के लिए 18 विभागों के सशक्त अधिकारी एक छत के नीचे बैठते हैं और सभी स्वीकृतियां 45 दिनों के भीतर देने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल विकास मिशन की शुरूआत युवाओं को रोजगारपरक बनाने के लिए की गई जो एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य युवाओं में कौशल देने का है और उन्हें रोजगारपरक बनाने का है। उन्होंने कहा कि राज्य में एक कौशल विकास विश्वविद्यालय भी स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा, निजी क्षेत्र को कौशल प्रशिक्षण मुहैया करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हरियाणा को अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मक गंतव्य स्थान बनाने का है और हम राज्य को कोरपोरेट कैपिटल, एक औद्योगिक गंतव्य, एक आवासीय और मनोरंजन केन्द्र बनाना चाहते हैं, वहीं विनिर्माण, सेवाओं, ज्ञान के क्षेत्रों में राज्य में बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को आने वाले सालों के दौरान एक गंतव्य स्थान बनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने विनिर्माण, पर्यटन, लॉजिस्टिक, हॉलसेल बाजार इत्यादि महा परियोजनाओं के मद्देनजर महानिवेश योजना की शुरूआत की है, जिसमें कम से कम 500 एकड़ भूमि और एक बिलियन डॉलर का निवेश होगा। ऐसी परियोजनाओं को विशेष महत्व दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कोरिडोर बनाया जा रहा है, जिसमें हरियाणा को तीन बड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं मिली हैं, उनमें गुरुग्राम और मानेसर-बावल औद्योगिक क्षेत्र के बीच मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, दक्षिण हरियाणा में एकीकृत मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब और ग्लोबल सिटी शामिल है। बड़े देशों की विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कम्पनियां भारत में अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए अपनी इच्छा जता रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM manoharlal, did roadshow in Hong Kong, attracted investors
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, cm manoharlal, roadshow in hong kong, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved