• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जो काम सरकार के बिना होता है, वही होता है असरकारक : राज्यपाल

chandigarh news : Haryana Governor Prof. Captain Singh Solanki in Mata Amritanandamayi Satsang in chandigarh - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। मानवतावादी इंसान बनाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। यह काम धार्मिक, समाजसेवी व अन्य नागरिक संस्थाओं के माध्यम से ही हो सकता है। इसलिए जो काम सरकार के बिना होता है, वह असरकारी होता है। वह काम लोगों के दिल को छूता है और उनका हृदय परिवर्तन करता है।

ये उद्गार हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने माता माता अमृतानंदमयी सत्संग के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किए। सत्संग का आयोजन माता अमृतानन्दमयी मठ और मां माता अमृतानंदमयी सेवा समिति द्वारा सेक्टर-34 स्थित प्रदर्शनी मैदान में किया गया है।

हरियाणा व पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में माता माता अमृतानंदमयी का स्वागत करते हुए राज्यपाल ने इस क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अम्मा द्वारा पर्यावरण सुधार, जल संरक्षण, जैविक खेती, स्वयं सहायता समूहों को रोजगार, स्वच्छता, वृक्षारोपण आदि के माध्यम से जीवन को बचाने का महान काम किया जा रहा है। राज्यपाल ने मां अमृतानन्दमयी सेवा समिति की ओर से महिलाओं को रोजगार के लिए कार्यपूंजी और साड़ियां वितरित कीं।

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि माता अमृतानन्दमयी द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हर अपेक्षित सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो संस्थाएं बनाई हैं, वैसी संस्थाओं के बिना जन-कल्याण और पीड़ा हरने का काम होना संभव नहीं है। ऐसी संस्थाएं सरकार से भी अधिक कारगर काम करती हैं और उनमें से कुछ का बजट तो सरकार से भी ज्यादा होता है। उन्होंने मां अमृतानन्दमयी सेवा समिति की ओर से जल स्वच्छता उपकरण वितरित किए।

समारोह में पंजाब के वन एवं समाज कल्याण मंत्री साधुसिंह ने भी विचार रखे और पंजाब के मुख्यमंत्री का लिखित संदेश माता माता अमृतानंदमयी को सौंपा।

इस अवसर पर हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, विश्व हिंदू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश कुमार, चंडीगढ़ के मेयर देवेश मोदगिल, पंचकुला की मेयर उपेन्द्र कौर, योगदा आश्रम से स्वामी कृष्णानन्द, रामकृष्ण मठ से स्वामी सत्येनानन्द आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-chandigarh news : Haryana Governor Prof. Captain Singh Solanki in Mata Amritanandamayi Satsang in chandigarh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh news, haryana governor prof captain singh solanki, mata amritanandamayi satsang in chandigarh, amritanandamayi seva samiti chandigarh, haryana chief minister manohar lal, haryana government, chandigarh hindi news, chandigarh latest news, haryana hindi news, चंडीगढ़ समाचार, हरियाणा समाचार, माता अमृतानंदयी सत्संग, हरियाणा के राज्यपाल प्रो कप्तान सिंह सोलंकी, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved