• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्राधिकरण बनाकर राज्य के सभी तालाबों का नवीनीकरण कराएंगे-सीएम खट्‌टर

Will make all the ponds in the state by creating authority- CM Khattar - Bhiwani News in Hindi

भिवानी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अमर बलिदान देने वाले जिला भिवानी के रोहनात गांव में आज राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गत 70 सालों से झेल रहे गुलामी की भावना से गांववासियों को मुक्त किया।

मुख्यमंत्री ने इस गांव की चार एकड़ भूमि में शहीद स्मारक बनवाने, गांव की प्रेरणादायक वीरगाथा को इसी सत्र से शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल करने, सरकार के खर्च पर गांव रोहनात पर प्रेरक फिल्म बनवाने, एक करोड़ रुपए की राशि से रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट बनाकर गांव के 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का नि:शुल्क ईलाज करवाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच लाख तक की राशि से नि:शुल्क उपचार करवाने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई घोषणा आयुष्मान भारत दो अक्टूबर से आरम्भ होगी। रोहनात गांव के बुजुर्गों के लिए वह एक अप्रैल से रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट बनाकर इस सुविधा की घोषण करते है। इसमें हरियाणा सरकार एक करोड़ रूपए देगी, जिससे गांव के 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का नि:शुल्क ईलाज करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि अंबाला में 22 एकड़ भूमि में पूरे प्रदेश के वीर शहीदों की याद में शहीद स्मारक बनवाया जा रहा है। इसी तरह का स्मारक चार एकड़ भूमि में गांव रोहनात में बनवाया जाएगा।

भिवानी के गांव रोहनात में राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद को गर्वित महसूस करते हुए कहा कि वे वीर भूमि की माटी को सलाम करते हैं। उन्होंंने गांववासियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि वह आज अपना स्वागत करवाने नहीं बल्कि गांव रोहनात के बहादुर लोगों को नमन करने आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव रोहनात के लिए आज 23 मार्च का दिन सबसे बड़ा खुशी का दिन है। जिस प्रकार से देश आजाद हुआ तो लोगों ने अपने घरों में घी के दीए जलाए थे, उसी प्रकार आज भी रोहनात वासी अपने घरों में घी के दीए जलाकर आजादी के जश्र को मनाएं।
उन्होंने कहा कि भविष्य में रोहनात कभी भी खुद को मुख्यधारा से अलग महसूस न करें। गांव को जब भी उनकी जरूरत होगी, वे उसको पूरा करेंगे। आज जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने गांव के चारों तालाब की चार दीवारी बनवाने, स्वास्थ्य केंद्र के भवन का पुनर्निर्माण करवाने, पानी की पाईप लाईन बिछवाने, जलघर की मरम्मत करवाने, गांव में सडक़ें बनवाने, दो मुख्य द्वार बनवाने, नेहरू पार्क की चार दीवारी बनवाने तथा जोहड़ से नहर तक नाला बनवाने व श्मशान घाट का सुधार करवाने आदि मांगों को पूरा करने की घोषणा की।
जनसभा को संबोधित करने से पहले मुख्यमंत्री ने जनौषधि मेडिकल स्टोर, व्यायामशाला, गौरवपट्ट व पुस्तकालय का शुभारंभ किया। उन्होंने गांव की वेबसाईट को लांच किया। मुख्यमंत्री ने एक बस क्यू शेल्टर, आंगनवाड़ी केन्द्र व नहरी पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने भिवानी सहकारी बैंक के मोबाइल एटीएम वैन का भी शुभारंभ किया। गांव के बुजुर्ग तालाराम के साथ मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे झंडे को सलामी दी। उन्होंने शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर भिवानी के विधायक घनश्याम दास सर्राफ, चेयरमैन ऋषि प्रकाश शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी कैप्टन भूपेन्द्र सिंह, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ओला, भाजपा जिला अध्यक्ष नंदराम धानिया, उपायुक्त अंशज सिंह, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया, एसडीएम सतीश कुमार, ताराचंद अग्रवाल, शंकर धूपड, रमेश सोनी, राजेश यादव, कमल फौजी, सतेन्द्र गोयत, सुंदर अत्री, सुनील सरपंच, दिलबाग भाकर, मीना परमार, उमेश भारद्वाज, रामभूल सरपंच, भीष्म सिवाच, जयबीर सिंह, महेश सरपंच, प्रशांत कुमार, राकेश फौजी, सुरेश सरदाना, धर्मबीर सिंह, राजेन्द्र पानू, पृथ्वी नंबदार, देवेन्द्र कासवां, पं. अमरनाथ, विजय, सीताराम, दलबीर पानू, ओमप्रकाश, सूरजमल कासवां, विनोद, रणबीर सिंह, जगदीश, सुरेन्द्र, राजेश, नाबार्ड प्रबंधक सोहन लाल इत्यादि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Will make all the ponds in the state by creating authority- CM Khattar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, bhiwani news, cm khattar, launched jnausdi medical store, gym, gurvpatt and library, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bhiwani news, bhiwani news in hindi, real time bhiwani city news, real time news, bhiwani news khas khabar, bhiwani news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved