• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गड्‌ढ़ा मुक्त सड़कों में हरियाणा बनेगा देश का पहला प्रदेश : राव नरबीर सिंह

potholes free roads in Haryana - Bhiwani News in Hindi

भिवानी। हरियाणा इसी साल देश का पहला प्रदेश होगा जिसमें एक भी सड़क में एक भी गड्‌ढा नहीं होगा। यह बात लोक निर्माण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए कल व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम पहले की सरकारों की बजाय बिना भेदभाव के काम कर रहे हैं।

बता दें कि राव नरबीर राजकीय महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होने कॉलेज के होनहार छात्रा-छात्राओं तथा खिलाङियों को सम्मानित किया। साथ ही अपनी सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि 21वीं सदी में प्रतिस्पर्धा का दौर है। इसमें पहले की तरह 33 फीसदी से पास होने वालों के दाखिले नहीं होंगे और न ही पहले की तरह 33 फीसदी वालों को सिफारिश के आधार पर नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश को विश्वगुरु बनाने के लिए बच्चों को अच्छे नंबरों से पास होना होगा।

वहीं मीडिया से रुबरु होते हुए राव नरबीर ने कहा कि हरियाणा को देश का पहला गड्‌ढे मुक्त सङकों का प्रदेश बनाने के लिए वर्क प्रोग्राम एक-दो महीने में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक प्रदेश की किसी भी सङक में एक भी गड्‌ढा नहीं होगा। वहीं उन्होंने सङकों के सुधार के लिए व्हाट्सएप नंबर के सवाल पर कहा कि ये नंबर कल ही जारी कर दिया जाएगा।

असंतुष्ट विधायकों के सवाल को नरबीर बड़ी ही सफाई से टाल गए और विधायकों की मांगों को नाराजगी बताना मीडिया की उपज बताया। साथ ही वन विभाग में होने वाले पौधारोपण के नाम घोटालों पर कहा कि अब केवल इतने ही पेड़ लगाए जाएंगे जिनकी पूरे पांच साल सुरक्षा हो सके। विपक्ष द्वारा सरकार पर जूमलेबाज होने के आरोपों को राव नरबीर ने सिरे से नकारा और कहा कि ये पहली सरकार है जिसके दो साल के कार्यकाल में अब तक सबसे ज्यादा काम हुए हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-potholes free roads in Haryana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: potholes free roads in haryana, haryana public works and forests minister, haryana, first state, country, pit, roads, minister, public works and forests, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bhiwani news, bhiwani news in hindi, real time bhiwani city news, real time news, bhiwani news khas khabar, bhiwani news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved