• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की अगली परीक्षाएं बायोमैट्रिक सिस्टम से

Next examination of Haryana Education Board from Biometric System - Bhiwani News in Hindi

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा अगली बार बायोमैट्रिक मशीन के आधार पर होंगी। यह कदम नकल रोकने के उपायों के तहत उठाया जाएगा। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में पिछले साल के बराबर ही 4786 नकल में मामले दर्ज किए गए। बोर्ड चेयरमैन तथा सचिव ने प्रेसवार्ता कर ये जानकारी दी।

बता दें कि इस बार शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 10 अप्रैल तक आयोजित की गई। इन परीक्षाओं में 7 लाख 50 हजार के लगभग बच्चों ने ये परीक्षाएं दी। हर बार की तरह इस बार भी बोर्ड अपने नकल रहित परीक्षा करवाने की फेल रहा। पिछले साल की तुलना में इस बार नकल के केसों कमी की बजाय बढोतरी हुई है। पिछली बार जहां प्रदेश भर में नकल के 3932 केस दर्ज किए गए थे वहीं इस बार नकल के केस 4786 हुए हैं।

बोर्ड चेयरमैन डा. जगबीर सिंह और सचिव अनिल नागर ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। जिसमें चेयरमैन ने बताया कि इस बार 130 अध्यापकों को परीक्षाओं में लापरवाही बरतने या अनियमितता बरतने पर रिलीव कर शिक्षा विभाग के एसीएस को रूल-8 के तहत कार्यवाई को लिखा गया है। उन्होने बताया कि नकलों पर नकेल लगाने के लिए अगली बार की परीक्षाएं बायोमैट्रिक मशीन के आधार पर की जाएंगी। जिससे फर्जी परीक्षार्थियों पर रोक लगेगी। उन्होने बताया कि इस बार परीक्षा परीणाम 20 मई तक जारी किया जाएगा, जिसमें कोई ग्रेस मार्कस नहीं दिए जाएंगे।

वहीं बोर्ड सचिव ने 29 मार्च को कुछ उत्तर पुस्तिका जलने के माममे में बताया कि इस गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मचारी को सस्पेंड कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा जांच करवाई जा रही है। उन्होने बताया कि एक गाङी से भिवानी मुख्यालय पर लाई जा रही उत्तर पुस्तिकाओं में आग लग गई थी, जिसमें 10वीं कक्षा की 40 तथा 98 उत्तर पुस्तिकाएं 12वीं कक्षा के बच्चों की जल गई थी। उन्होंने उत्तर पुस्तिका जलने के मामले में प्रभावित बच्चों से क्षमा मांगी और कहा कि उनकी परीक्षाएं बिना किसी शुल्क के 10 अप्रैल को करवा दी गई हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Next examination of Haryana Education Board from Biometric System
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: biometric system in board examination, examination, haryana education board, biometric system, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bhiwani news, bhiwani news in hindi, real time bhiwani city news, real time news, bhiwani news khas khabar, bhiwani news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved