• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- मैं विकास हूं, मैं गुजरात हूं...

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात गौरव यात्रा के समापन के मौके पर आयोजित गुजरात गौरव महासम्मेलन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कांग्रेस को विकास विरोधी बताते हुए कहा कि देश की यह सबसे पुरानी पार्टी भ्रष्टाचार की पोषक है। कांग्रेस को वंशवाद की पार्टी बताते हुए पीएम ने बीजेपी को आदर्शों और सच्चे लोकतंत्र वाली पार्टी बताया। मोदी ने कहा कि यह चुनाव विकासवाद की जंग है और उनके लिए (कांग्रेस) वंशवाद की जंग है। उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में विकासवाद जीतने वाला है, वंशवाद हारने वाला है। पीएम ने कांग्रेस को जमानती पार्टी तक बता डाला।

पीएम मोदी ने जीएसटी को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है। जीएसटी के फैसले में कांग्रेस सरकारों की रजामंदी थी। मोदी ने नोटबंदी को लेकर कहा कि 8 नवंबर को कांग्रेस ब्लैक डे मनाएगी और मैं ब्लैक मनी से मुक्ति का पर्व मनाऊंगा।

पीएम मोदी ने गुजरात गौरव यात्रा के समापन पर गांधीनगर के भाट गाम में कार्यकर्ताओं की एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर चौतरफा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तो राजनीतिक आंदोलन करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं पर केस कर दिए जाते थे। उन्हें 21 दिन और एक महीने तक की सजा दे दी जाती थी। ऐसे जुल्म और अत्याचार सहकर बिना डरे, बिना झुके बीजेपी के कार्यकर्ता सीना तानकर खड़ा रहे। उन्होंने कहा, आज पूरे देश में बीजेपी का ध्वज फहरा रहा है।

कांग्रेस पर काफी आक्रमक नजर आ रहे पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी, लेकिन वह विकास को ही गाली दे रही है। उन्होंने कहा, कांग्रेस विकास के मुद्दे पर हमेशा भागती रही है। वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लडऩे की हिम्मत ही नहीं कर सकती है। कांग्रेस सांप्रदायिक तनाव, लोगों को भडक़ाना, जातिवादी जहर, लोगों को बांटना, लोगों को भ्रमित करके चुनाव निकाल देती है। विकास जैसे मजबूत मुद्दे पर कांग्रेस को चुनाव लडऩे की हिम्मत ही नहीं है। कांग्रेस कभी गुजरात का भला नहीं कर सकती है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी भी गुजरात और गुजरातियों को पसंद नहीं करती है। सरदार बल्लभ भाई पटेल का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि सभी को पता है कि कांग्रेस ने पटेल के साथ क्या किया। उन्होंने कहा, पटेल की बेटी मनीबेन पटेल के साथ भी कांग्रेस का व्यवहार कैसा रहा यह सबको पता है। पूर्व पीएम मोरारजी देसाई के खिलाफ कांग्रेस की टोली ने काम किया। मोरारजी को हर प्रकार से नेस्तनाबूद करने के लिए यह परिवार पूरी ताकत से जुट गया था। बाबूभाई जसभाई की सरकार जब गुजरात में बनी थी, उसी दिन कांग्रेस के भ्रष्टाचार का घड़ा फूट गया था। कांग्रेस ने जसभाई को भी हटा दिया। माधव सिंह सोलंकी को भी परिवार को बचाने के लिए इस्तीफा देना पड़ा था। कांग्रेस गुजरात के नेताओं को खत्म करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। कांग्रेस को गुजरात के प्रति द्वेष, गुजरातियों के प्रति द्वेष है। सरदार सरोवर बांध की योजना पटेल ने बनाई थी, इसलिए कांग्रेस ने इसे 50 सालों तक पूरा ही नहीं होने दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें भी जेल में डालने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा, मुझे जेल में डालने के लिए अमित शाह को जेल में जबतक नहीं डालेंगे, मोदी तक नहीं पहुंच पाएंगे। आज सच सामने है। हम कहां हैं, आप कहां हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-pm narendra modi takes on congress at gujarat gaurav mahasammelan in-gandhinagar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: prime minister narendra modi, pm modi, congress, gujarat gaurav mahasammelan in gandhinagar, gujarat assembly elections 2017, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gandhinagar news, gandhinagar news in hindi, real time gandhinagar city news, real time news, gandhinagar news khas khabar, gandhinagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved