• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

गुजरात कांग्रेस में बवाल:वाघेला 24 को दिखाएंगे ताकत,भाजपा में नहीं जाएंगे

गांधीनगर। गुजरात में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला कांग्रेस में रहेंगे या नहीं, वे बीजेपी में जाएंगे या अपना खुद का संगठन खडा करेंगे, इन तमाम अटकलों का आज तक कोई जवाब नहीं आया है। कई कयास लगाए जा रहे थे लेकिन वाघेला ने मंगलवार को कहा कि वह 24 जून को अपनी बात कहेंगे। इसके लिए उन्होंने अपने समर्थकों का एक सम्मेलन बुलाया है। उन्होंने कहा कि वे अपने सहयोगी और मित्रों से सलाह-मशविरा करके कोई कदम उठाएंगे। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वे बीजेपी में कतई नहीं जा रहे।

जानकार बताते हैं कि 77 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला द्वारा आहूत समर्थकों का सम्मेलन कांग्रेस पर दबाव बनाने की आखिरी चाल होगी। वे शक्ति प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस आलाकमान के सामने साबित करना चाहेंगे कि आने वाले विधानसभा चुनावों में वे ही कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद के सबसे मजबूत दावेदार हैं। चर्चा थीं कि वाघेला खुद को कांग्रेस से अलग कर अपना स्वयं का संगठन बना सकते हैं। ये भी कयास थे कि आज यानी मंगलवार को उनके द्वारा बुलाए संवाददाता सम्मेलन में शायद इस बात की घोषणा की जाए लेकिन ऎसा कुछ नहीं हुआ।

वाघेला ने पत्रकारों को बताया कि वे कांग्रेस और कांग्रेस आलाकमान से बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं। उनकी नाराजगी लचर चुनावी तैयारियों को लेकर हैं। बता दें कि पिछले काफी दिनों से वाघेला कांग्रेस में अपनी उपेक्षा के चलते काफी नाराज चल रहे हैं। उन्होंने इस बारे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। बीच में चर्चा चली थी कि कांग्रेस के ब़डी संख्या में नाराज विधायक बीजेपी का दामन थामने की तैयारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-gujrat congress boiling: ss waghela to show strength on june 24,says not going in BJP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gujrat, congress, ss waghela, show of strength, bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gandhinagar news, gandhinagar news in hindi, real time gandhinagar city news, real time news, gandhinagar news khas khabar, gandhinagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved