• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हार्दिक का न्योता: नितिन पटेल 10 BJP MLA कांग्रेस में लाएं, मिलेगा...

Gujarat: Dy CM Nitin Patel wants portfolios back, threatens to quit - Ahmedabad News in Hindi

अहमदाबाद। गुजरात में नवनिर्वाचित विजय रूपाणी सरकार में नया विवाद शुरू हो गया है। गुजरात के उपमुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ पाटीदार नेता नितिन पटेल ने कथित तौर पर विभागों के आवंटन को लेकर काफी नाराज है। नाराजगी के चलते नितिन पटेल ने अभी तक कार्यभार नहीं संभाला है।

पिछली सरकार में नितिन पटेल के पास वित्त मंत्रालय था, लेकिन इस बार यह मंत्रालय सौरभ पटेल को दे दिया गया है, जिससे वे नाराज दिख रहे हैं। खबर है कि नितिन पटेल कैबिनेट की बैठक में भी बेमन से पहुंचे थे, वह भी तब जब मुख्यमंत्री विजय रुपाणी उन्हें मनाने खुद गये थे।

बताया जा रहा है कि अब वह आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं और बीजेपी हाईकमान को 3 दिन का अल्टीमेटम दे दिया है। पटेल ने कैबिनेट से इस्तीफा देने की बात भी कही है। हालांकि अगले 2-3 दिनों तक वे पार्टी हाईकमान के फैसले का इंतजार करेंगे।

हार्दिक का नितिन पटेल को ऑफर -

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने नितिन पटेल को अपने साथ शामिल होने का ऑफर दिया है। हार्दिक ने कहा है कि अगर बीजेपी में नितिन पटेल का सम्मान नहीं हो रहा है, तो वे कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं।


साथ ही पाटीदार नेता ने कहा है कि वे नितिन पटेल के लिए कांग्रेस पार्टी से बात करेंगे ताकि उन्हें सही जगह मिले और उनके साख पर कोई सवाल ना उठे। हार्दिक ने बताया, अगर नितिन भाई 10 विधायकों के संग बीजेपी छोडऩे को तैयार हो जाते हैं, तो हम कांग्रेस में उन्हें उपयुक्त पद देने की बात करेंगे। हार्दिक ने ये बातें बोटाड में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की बैठक से पहले कहीं। इस बैठक समिति की कार्यप्रणाली और भविष्य के कार्यों पर चर्चा की गई।


सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिल रही है कि नितिन पटेल वित्त मंत्रालय नहीं मिलने से इतने नाराज हैं कि वे इस्तीफा भी दे सकते हैं। हालांकि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी उन्हें मनाने में जुटे हैं। हाल ही में गुजरात में नयी सरकार का गठन हुआ है और विजय रुपाणी मुख्यमंत्री बने हैं, जबकि नितिन पटेल को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। 182 सीट में से भाजपा ने 99 सीट पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस को 80 सीट पर विजय मिली है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gujarat: Dy CM Nitin Patel wants portfolios back, threatens to quit
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gujarat dy cm nitin patel, nitin patel threatens to quit, nitin patel, bjp, gujrat, deputy chief minister nitin patel, prime minister narendra modi, bjp chief amit shah, gujarat cm vijay rupani, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ahmedabad news, ahmedabad news in hindi, real time ahmedabad city news, real time news, ahmedabad news khas khabar, ahmedabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved