• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

गोवा : चर्च की पत्रिका में मौजूदा भारत की तुलना नाजी जर्मनी से

पणजी। गोवा के एक चर्च द्वारा संचालित पत्रिका में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार वाली मौजूदा भारत की तुलना नाजी जर्मनी से की है। पत्रिका में प्रकाशित एक लेख में यह भी दावा किया गया है कि देश में ‘संवैधानिक होलोकास्ट’ जैसी स्थिति है। गोवा के एक वकील डॉ. एफ. ई. नोरोन्हा ने यह लेख लिखा है, जो ‘रेनोवाकाओ’ पत्रिका में प्रकाशित हुई है। लेख में गोवा के मतदाताओं से ‘पूरे देश में फैली तानाशाही’ पर लगाम लगाने के लिए सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मतदान करने की अपील भी की गई है। लेख में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर भी अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए मतदाताओं से ‘रीढ़विहीन चरित्र वाले लोगों और पूरे देश में फैली तानाशाही से प्रत्यक्ष तौर पर सहमति रखने वाले लोगों’ के खिलाफ मतदान करने की अपील की गई है।

लेख में कहा गया है, ‘‘2012 में सभी गोवा को भ्रष्टाचार मुक्त कराने के बारे में सोच रहे थे, जो 2014 तक चला, लेकिन उसके बाद से हम भारत में हर दिन जिस चीज को तेजी से बढ़ता हुआ देख रहे हैं वह और कुछ नहीं बल्कि संवैधानिक होलोकास्ट है। भ्रष्टाचार बेहद खराब चीज है, सांप्रदायिकता से उससे भी खराब, लेकिन नाजीवाद इन दोनों से बदतर है।’’ लेख में आगे कहा गया है, ‘‘जिस किसी ने भी विलियम शीरर की पुस्तक ‘द राइज एंड फाल ऑफ द थर्ड रीजन’ या एलन बुलक की पुस्तक ‘अ स्टडी ऑफ टाइरेनी’ या हिटलर की आत्मकथा ‘मीन कैम्फ’ बढ़ी है, वह विकास और बर्बादी के बीच असाधारण समानता और 1933 के नाजीवादी जर्मनी और 2014 के भारत में समानता को देख सकता है।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Goa: Comparison of existing India in Nazi Germany from Church Magazine
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: goa, comparison of existing india in nazi germany, church magazine, india, nazi germany, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panaji news, panaji news in hindi, real time panaji city news, real time news, panaji news khas khabar, panaji news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved