नई दिल्ली, । भारतीय जनता पार्टी
(भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि अगर वायनाड के सांसद माफी नहीं मांगते हैं तो
वह लंदन में देश के लोकतंत्र पर अपनी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल
गांधी से माफी मांगने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगी।
एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता
रविशंकर प्रसाद ने कहा : राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर भारत का अपमान किया
है जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। भाजपा उनकी माफी के लिए एक अभियान
चलाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रसाद ने कहा कि विदेशी धरती पर भारत के लोगों और
लोकतंत्र का अपमान करना राहुल गांधी की आदत बन गई है। उन्होंने प्रश्न
किया, कब तक वह देश को गुमराह करेंगे?
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगते, भाजपा उनके खिलाफ अभियान चलाएगी, जिसमें कांग्रेस नेता बेनकाब होंगे।
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने अभी तक अपने बयान के लिए खेद नहीं जताया है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा, आपका अहंकार देश से बड़ा नहीं है।
--आईएएनएस
अमृतपाल सिंह ने कैसे सशस्त्र भारत-विरोधी बल को खड़ा किया, रेंज में आग्नेयास्त्रों का प्रशिक्षण दिया...यहां पढ़िए
नितिन गडकरी को धमकी भरे कॉल, महाराष्ट्र पुलिस ने कर्नाटक जेल का निरीक्षण किया
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 33.06 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope