• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

VHP ने कहा- नरेश का बैकग्राउंड हिंदू विरोधी, बीजेपी को दी ये सलाह

VHP says Naresh Agrawal belongs to anti hindu background, give this advice to BJP - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। सपा छोडक़र भाजपा में शामिल हुए राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने सांसद जया बच्चन को लेकर जो बयान दिया, वह बीजेपी ही नहीं, विश्व हिंदू परिषद को भी रास नहीं आ रहा है। वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने नरेश अग्रवाल पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी को भी सलाह दे डाली है। जैन ने कहा कि नरेश अग्रवाल की पृष्ठभूमि पूर्ण हिंदू विरोधी है, जो ठीक नहीं है। जैन ने कहा, हमें लगता है कि बीजेपी को बाहर से लोगों को लेना तो चाहिए, लेकिन किसी को भी पार्टी में लेते वक्त उनकी पृष्ठभूमि की जांच बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति जिसका अपनी जुबान पर नियंत्रण नहीं रहा हो, उसे पार्टी में शामिल करते वक्त बीजेपी को सावधानी बरतनी चाहिए थी।

जैन ने कहा कि नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन को लेकर जो बयान दिया वह घोर आपत्तिजनक है और महिला विरोधी है। वीएचपी इसकी कड़ी आलोचना करती है। नरेश अग्रवाल की टिप्पणी की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने निंदा की थी। वहीं, यूपी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने नरेश अग्रवाल की टिप्पणी पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया है। जया बच्चन ने मंगलवार को कहा, मैं एक जिद्दी महिला हूं, मैं जवाब नहीं दूंगी। हालांकि, नरेश अग्रवाल अभिनेत्री व सांसद जया बच्चन को मात्र फिल्म डांसर कहने वाली अपनी टिप्पणी पर खेद जता चुके है।

नरेश अग्रवाल ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि जया बच्चन पर मेरी टिप्पणी से अगर कोई आहत हुआ है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह माफी मांगेंगे तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। अग्रवाल ने सोमवार को कहा था कि सपा ने राज्यसभा का टिकट उन्हें न देकर एक ऐसे को दे दिया जो सिर्फ फिल्मों में डांस और अभिनय कर सकतीं हैं। उन्होंने कहा था, मेरे कद को मात्र एक फिल्म अभिनेत्री के समान समझा गया। सिर्फ इसलिए कि वह फिल्मों में डांस और अभिनय कर सकती हैं, उनके लिए मेरी उम्मीदवारी (राज्यसभा के लिए) का बलिदान कर दिया गया। मैं इसे सहजता से नहीं ले सकता।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-VHP says Naresh Agrawal belongs to anti hindu background, give this advice to BJP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaya bachchan, rajya sabha mp, bjp leader, naresh agarwal, vhp joint general secretary, surendra jain, vhp, union minister, harsimrat kaur badal, bjp, external affairs minister, sushma swaraj, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved