• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

राहुल गांधी के आरोपों पर बोले रविशंकर प्रसाद - आज देश राहुल के अहंकार से दुखी है

नई दिल्ली। सदन में बोलने नहीं देने के राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा है आज उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला कि उन्होंने जो भारत के लोकतंत्र के बारे में कहा था, उसका उन्हें खेद है।

राहुल गांधी के बयान पर भाजपा की तरफ से बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज देश राहुल गांधी के अहंकार से दुखी है।

प्रसाद ने राहुल गांधी पर राजनीतिक हमला जारी रखते हुए कहा कि बेबुनियाद, बेफिजूल की बात करना उनकी (राहुल गांधी) की आदत बन गई है, विदेश जाकर वे भारत का, भारत के लोकतंत्र का अपमान करते हैं लेकिन उनका अहंकार देश से बड़ा नहीं है।

प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में भारत का अपमान किया है और उनको इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। भाजपा उनकी माफी की मांग को लेकर देश भर में अभियान चलाती रहेगी और उन्हें एक्सपोज करती रहेगी। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा, राहुल गांधी, आप देश की 140 करोड़ जनता को कब तक गुमराह करते रहेंगे ? चीन से आपका क्या याराना है ?

भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी देश की विदेश नीति को कितना समझते हैं इस पर भी बहस करने की जरूरत है। उन्होंने राहुल गांधी को भारत की विदेश नीति और भारत की सामरिक सुरक्षा के बारे में अपनी जानकारी दुरुस्त करने की सलाह देते हुए कहा कि वे इस क्षेत्र में नौसिखिए हैं, फिर भी इस पर 'बोलते' हैं। उनके अगल बगल बैठने वाले कांग्रेस नेताओं को उन्हें समझाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी वजह से जनता वोट नहीं दे रही है। वे नरेंद्र मोदी और भाजपा की आलोचना कर सकते हैं लेकिन इसके लिए वे देश की और देश के लोकतंत्र की आलोचना नहीं कर सकते।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ravi Shankar Prasad said on Rahul Gandhis allegations - Today the country is saddened by Rahuls arrogance
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, house, rahul gandhi\s allegations, bjp, former union minister ravi shankar, narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved