• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

शपथ लेने से पहले पत्नी संग राजघाट पहुंचे कोविंद, बापू को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह संसद के सेंट्रल हॉल में रखा गया है। रामनाथ कोविंद दोपहर 12.15 बजे राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। शपथ लेने से पहले रामनाथ कोविंद राजघाट पहुंचे। राजघाट पहुंचकर रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। रामनाथ कोविंद के साथ उनकी पत्नी भी राजघाट पहुंची। ज्ञातव्य है कि भारत के मुख्य न्यायाधिश जे एस खेहर कोविंद को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी और नव निर्वचित राष्ट्रपति अपनी कुर्सियों की अदला-बदली करेंगे।
नियम है कि कुर्सी बदलने के बीच के चंद मिनटों के लिए जस्टिस खेहर राष्ट्रपति समझे जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कोविंद प्रणव मुखर्जी के साथ राष्ट्रपति भवन से संसद तक की यात्रा बग्गी से करेंगे। इस दौरान मुखर्जी बाईं तरफ और कोविंद दाईं तरफ बैठेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से लौटते समय वे दोनों अपने पोजिशन बदल लेंगे और एक-दूसरे की जगह पर आ जाएंगे।
गेट नंबर पांच पर उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री दोनों की अगवानी करेंगे। केंद्रीय हॉल में मंच पर पांच कुर्सियां होंगी, जिसमें बीच की कुर्सी पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी बैठेंगे। दूसरी कुर्सी पर रामनाथ कोविंद और तीसरी पर मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर बैठेंगे। बाकी दो कुर्सियों में से एक पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और दूसरी पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन बैठेंगी।
1
2 बजकर 15 मिनट पर मुख्य न्यायधीश जे एस खेहर, नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद प्रणव मुखर्जी अपनी कुर्सी से उठेंगे और रामनाथ कोविंद को अपनी कुर्सी पर बैठाएंगे। इसके बाद प्रणब मुखर्जी उस कुर्सी पर बैठेंगे, जिस पर शपथ से पहले रामनाथ कोविंद बैठे थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ram Nath Kovind visit Rajghat before take oath as Indias 14th President today
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ramnath kovind, ramnath kovind visit rajghat, ramnath kovind to take oath as indias 14th president, 14th president of india, ramnath kovind swearing in ceremony, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved