नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर 'मैं भी चौकीदार' प्रचार अभियान की शुरुआत करने के एक दिन
बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल
कर 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' कर दिया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने इसका अनुसरण करते हुए अपने
ट्विटर हैंडल का नाम चौकीदार अमित शाह कर दिया। केंद्रीय मंत्रियों पीयूष
गोयल, जे.पी.नड्डा, हर्षवर्धन व धर्मेद्र प्रधान ने भी अपने नेताओं का
अनुसरण करते हुए अपने ट्विटर अकांउट के नाम बदल दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी का नया नाम- चौकीदार नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नया नाम -चौकीदार अमित शाह हो गया हैं।
आपको बताते जाए कि शनिवार को ही प्रधानमंत्री मोदी ने मैं भी चौकीदार कैंपेन का प्रारंभ कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हर देशवासी जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वो एक चौकीदार है। भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है मैं भी चौकीदार।
प्रधानमंत्री मोदी ने जैसे ही ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ा, इसके बाद भाजपा के सारे नेताओं ने भी अपने ट्विटर पर नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है।
रोड रेज मामले में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सजा
पूर्व पंजाब कांग्रेस चीफ सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल हुए
भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है कांग्रेस, क्षेत्रीय पार्टियां भी बन गई हैं परिवारवादी पार्टियां - जेपी नड्डा
Daily Horoscope