• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली में फिर लागू हो सकता है ऑड ईवन फॉर्मूला

नई दिल्ली। सर्दी से पहले दिल्ली और एनसीआर की हवा की गुणवत्ता खराबा होती जा रही है, इसलिए दिल्ली सरकार कहा कि वह सडक़ों पर वाहनों की संख्या में कटौती करने के लिए राजधानी में सम-विषम योजना को फिर से लागू कर सकती है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को लिखे एक पत्र में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) को सम-विषम योजना के कार्यान्वयन के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। इस योजना के अंतर्गत सुबह के 8 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक विषम नंबर से पंजीकृत निजी वाहन विषम दिनांक वाले दिन चलेंगे और सम नंबर वाले वाहन सम दिनांक वाले दिन चलेंगे।

इस योजना के शुरुआती दो चरणों में सप्ताहांत और सार्वजनिक छुट्टियों के दिन इसे लागू नहीं किया गया था। इसके अलावा यह योजना सीएनजी और विद्युत चालित वाहन, दुपहिया वाहन, महिलाओं द्वारा चलाई जा रही कार और 12 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ महिला चालक वाले वाहन पर लागू नहीं हुआ था। चिकित्सकीय आपातकाल के लिए वाहन, विकलांग व्यक्तियों द्वारा अधिकृत और चलाए जा रहे वाहन, वीवीआईपी और प्रवर्तन वाहनों को हर दिन चलने की अनुमति दी गई थी।

मंत्री ने डीटीसी को बसों/कंडक्टर का प्रबंध करने के लिए भी कार्ययोजना तैयार करने और उसको सात दिन के भीतर जमा करने का निर्देश दिया।पत्र में लिखा गया, ‘‘दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण सरकार को विषम-सम योजना समेत कई आपातकालीन उपायों को लागू करना पड़ सकता है।’’पत्र में आगे लिखा गया, इसलिए, यह आवश्यक है कि परिवहन विभाग/ डीटीसी/ डीआईएमटीएस इस योजना की घोषणा के वक्त इसके कार्यान्वयन के लिए पूरी तरह तैयार रहें।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Odd even scheme may be back in Delhi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi government, odd even scheme, cars on road, pollution levels, transport minister, kailash gahlot, delhi transport corporation, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved