• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

छात्रा की खुदकुशी मामले की CBI जांच की मांग, परिजनों ने लगाया जाम

Noida class 9 girl suicide case: Massive traffic jam in east Delhi - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। नोएडा के एक स्कूल में 9वीं कक्षा में पढऩे वाली दिल्ली की छात्रा की खुदकुशी के बाद परिजनों का गुस्सा फूटा। खुदकुशी मामले की सीबीआई जांच और आरोपी टीचरों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने प्रदर्शन किया। आक्रोशित परिजनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और दिल्ली-नोएडा फ्लाईओवर पर जाम लगा दिया। जाम में स्कूल के कुछ बच्चों समेत बड़ी संख्या में लोग फंस गए। पीडि़त परिवार पुलिस के आश्वासन के बाद भी हटने को तैयार नहीं है और गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। बच्ची के पिता ने कहा, जो लोग ट्रैफिक की लाइन में खड़े हैं वो भी आकर मेरे साथ बैठें। जो मेरी बच्ची के साथ हुआ है वो किसी और के साथ भी हो सकता है। वो दैत्य अब भी बैठा है। अगर आप नहीं आ सकते तो मुझे भी मार डालो।

बच्ची की मां ने कहा कि अगर हमारी तकलीफ दूर नहीं कर सकते हैं तो मुझे और मेरे पति को मार दीजिए। बच्ची के पिता का कहना है कि टीचर मेरी बेटी का मेट्रो में पीछा करता था। बच्ची के माता-पिता स्कूल के बाहर सडक़ पर अध्यापकों के साथ धरने पर बैठे हैं। हालांकि, स्कूल प्रशासन ने टीचरों द्वारा छात्रा के साथ किसी तरह की गंदी हरकत के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल के जिन दो टीचरों पर आरोप लगाया गया है, उनमें से एक महिला टीचर है, एक महिला दूसरी महिला का यौन शोषण कैसे कर सकती है?

इधर, दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने छात्रा की खुदकुशी मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिए है। सिसोदिया ने कहा कि छात्रा ने कथित रूप से शैक्षणिक दबाव के कारण मंगलवार को खुदकुशी की। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में लडक़ी के परिजनों ने छात्रा के साथ उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि छात्रा को 16 मार्च को अपना रिपोर्ट कार्ड मिला था और उसकी विज्ञान व सामाजिक विज्ञान में कंपार्टमेंट आई थी, जिसके बाद वह स्कूल नहीं गई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Noida class 9 girl suicide case: Massive traffic jam in east Delhi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: noida, girl suicide case, traffic jam, delhi, ahlcon public school, mayur vihar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved