• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नीरव मोदी के वकील का दावा, 2जी और बोफोर्स जैसा होगा पीएनबी केस का हश्र

Nirav Modi advocate Vijay Aggarwal says, Like 2G Scam and  Bofors matter this case will also collapse - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। देश के बैंकिंग इतिहास की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया है। वहीं, अब 11,400 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले मामले में नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि पीएनबी घोटाले केस का भी कोर्ट में वैसा ही अंजाम होगा जैसा कि बोफोर्स और 2जी मामलों का हुआ था। नीरव मोदी के वकील ने मंगलवार को कहा कि 2जी घोटाले और बोफोर्स मामले की तरह यह केस भी धराशाई हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि नीरव मोदी कोर्ट में दोषी साबित नहीं होंगे। आपको बता दें कि नीरव मोदी ने जाने माने वकील विजय अग्रवाल को नियुक्त किया है। 2जी स्पैक्ट्रम केस लडऩे वाले एडवोकेट विजय अग्रवाल ने 2जी केस के कई आरोपियों की तरफ से केस लड़ा था और उन्हें जीत मिली थी।

इंडिया टूडे से बातचीत में विजय अग्रवाल ने कहा कि, ‘सारे आरोप (नीरव मोदी के खिलाफ) गलत हैं। विजय अग्रवाल ने कहा कि, अगर किसी ने कोई फ्रॉड किया है तो वो क्यों 5600 करोड़ रुपए की चल संपत्ति पीछे छोड़ कर चला जाएगा जिसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कब्जे में लिया है। अग्रवाल ने कहा कि, नीरव मोदी का फ्रॉड कर भागने का इरादा होता तो वो अपना सब कुछ विदेश ले जाते, जैसा कि विजय माल्या ने किया। वह क्यों 5600 करोड़ की संपत्ति भारत में छोड़ जाते। कोई भी इसे तार्किक ढंग से नहीं देख रहा। यही बोफोर्स केस में हुआ। यही 2जी केस में हुआ। कोयले से जुड़े कुछ मामलों में भी ऐसा ही हुआ। यही इस केस में भी होने जा रहा है।

विजय अग्रवाल ने कहा, अभी आरोप तय नहीं किए गए हैं। ये सिर्फ एफआईआर है। एफआईआर हमेशा ही पूरी तस्वीर नहीं दिखाती। मामले में अभी काफी कुछ सामने आना वाकी हैं। जब विजय अग्रवाल से नीरव मोदी का पता पूछा तो उन्होंने जगह का खुलासा करने से इंकार कर दिया और कहा कि, उन्होंने अपने मुवक्किल से फोन पर बात की है। अग्रवाल ने कहा कि किसी पर आरोप लगाना बहुत ही आसान होता है लेकिन अदालत में इसे साबित कर पाना अलग बात होती है। 2जी केस में 200 करोड़ रूपए की रिश्वत के बारे में खूब शोर मचाया गया था लेकिन आज तक वह साबित नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Nirav Modi advocate Vijay Aggarwal says, Like 2G Scam and Bofors matter this case will also collapse
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nirav modi, advocate vijay aggarwal, 2g scam, bofors matter, case collapse, 2g spectrum case, vijay mallya, ed, enforcement directorate, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved