नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और करीबी विश्वासपात्र शकील शेख उर्फ छोटा शकील के मुंबई स्थित दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आरिफ अबुबकर शेख और शब्बीर अबुबकर शेख के रूप में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एनआईए अधिकारी ने कहा कि दोनों मुंबई के पश्चिमी उपनगरों से डी-कंपनी का सिंडिकेट चला रहा था और अवैध गतिविधियों और आतंकी फंडिंग में शामिल था।
दोनों को मुंबई की विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा, जहां एजेंसी उनकी कस्टडी रिमांड की मांग करेगी।
इंटरपोल ने छोटा शकील के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जो पाकिस्तान से एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक सिंडिकेट संचालित करता है। वह जबरन वसूली, नशीले पदार्थों की तस्करी और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है।
एनआईए ने चल रही जांच में शामिल होने और गिरफ्तारी का सामना करने के लिए दो दर्जन लोगों को तलब किया है।
--आईएएनएस
चंपावत उपचुनाव : योगी आदित्यनाथ करेंगे पुष्कर धामी के लिए रोड शो और चुनावी रैली
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 2,685 नए मामले, दर्ज हुई 33 लोगों की मौत
हिजाब विवाद पर बोले कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश, 'केवल यूनिफॉर्म की है अनुमति'
Daily Horoscope