• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

EXCLUSIVE: IAS और IPS अब ज़ोन से चुनेंगे काडर

IAS and IPS cadres now choose from the zone - Delhi News in Hindi

अर्नव मिश्रा, नई दिल्ली। केंद्र सरकार IAS IPS अफसरों के लिए नई कैडर पॉलिसी लाने की तैयारी में है। नई कैडर नीति के तहत इन सेवाओं के उम्मीदवारों को राज्य कैडर के बजाए अब ज़ोन चुनना होगा।



कार्मिक मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक देश को प्रशासनिक लिहाज़ से पांच हिस्सों में बांटा जाएगा ।
आईए पूरी ख़बर आपको अब तफ़्तीश से समझाते हैं


अभी इन सेवाओं के अफसरों को कैडर स्टेट या फिर राज्यों का एक सेट दिया जाता है । इसी दौरान उन्हें केंद्र सरकार में डेप्यूटेशन पर भी भेजा जाता है ।


फिलहाल 26 कैडर है। इन्हीं में इन अफसरों को नियुक्त किया जाता है लेकिन अब इसकी जगह पाँच ज़ोन बनाए जाएंगे।


जोन 1 : (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम, केन्द्र शासित प्रदेश) । इनके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा


जोन 2 : उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा


जोन 3 : गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़


जोन 4 : पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा और नगालैंड


जोन 5 : तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल


नई पॉलिसी के तहत इन सेवाओं के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को घटते क्रम में अपने ज़ोन बताने होंगे । इसके बाद उन्हें कैडर के हिसाब से ज़ोन चुनने होंगे। एक कैंडिडेट सभी 26 कैडर भी चुन सकता है और बाद में ज़ोन या कैडर में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया जा सकेगा ।


यही नहीं इसके साथ एक ऑप्शन यह भी है कि अगर किसी कैंडिडेट ने कोई प्रिफरेंस (ज़ोन या कैडर के बारे में) नहीं दिया तो ये माना जाएगा कि उसका कोई विकल्प नहीं है। अगर किसी कैंडिडेट को कोई कैडर नहीं दिया गया तो उसे दूसरे कैंडिडेट्स से बचे हुए कैडर में से ही कोई दिया जाएगा। ये अल्फाबेटिकल ऑर्डर में तय किया जाएगा। साथ ही यहां ये भी देखा जाएगा कि उस ज़ोन या कैडर में कोई खाली पद है या नहीं ।


कैंडिडेट्स को उनका होम कैडर मैरिट के बेस पर दिया जा सकता है। यह पॉलिसी इसी साल से लागू की जा सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IAS and IPS cadres now choose from the zone
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ias and ips, cadres, now choose, from the zone, delhi, civil service, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved