• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 9

PICS:दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ का हिस्सा ढहा, महिला समेत 3 की मौत

नई दिल्ली। पूर्व दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा ढहने से शुक्रवार की अपरान्ह को एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कचरा भराव क्षेत्र के ढहने से एक कार और एक दो पहिया वाहन पास से बहने वाली कोंडली नहर में जा गिरे। एक अधिकारी के अनुसार, महिला की मौत दो पहिया वाहन के नहर में डूबने से हुई। वह वाहन चला रही थी। अधिकारी ने कहा कि, महिला का शव बरामद कर लिया गया है। नहर में गिरने वाले एक अन्य बाइक सवार को बचा लिया गया है। कहा जा रहा है कि मलबे के अंदर चार-पांच वाहन फंसे हुए हैं।

पूर्व दिल्ली एमसीडी की महापौर नीमा भगत ने पुष्टि की कि इस घटना में तीन लोग मारे गए हैं। उन्होंने भराव क्षेत्र के खराब रखरखाव के लिए दिल्ली सरकार को दोषी ठहराया। यह कचरा भराव क्षेत्र 70 एकड़ में फैला हुआ है। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) को अपरान्ह करीब 2.45 पर फोन आया। बचाव कार्य के लिए पांच जेसीबी मशीनों को मौके पर भेजा। डीएफएस के अधिकारी बताया, हमने नहर से पांच लोगों को निकाला और उन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया।

आपको बता दें कि गाजीपुर में कचरे का लैंडफिल साइट है जहां पर शहर के कचरे को इकट्ठा किया जाता है। कचरे के ढेर की वजह से यहां पहाड़ बन गया है। कचरे के इस ढेर को लेकर समय-समय पर चिंताएं तो जताई जाती रहीं लेकिन इनके पूर्ण निस्तारण की कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है। कचरे की वजह से आसपास के लोगों तरह-तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-garbage mountain falls of ghazipur in delhi, 3 death, many people buried in debris
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi ghazipur landfill collapse, ghazipur in delhi, garbage mountain falls, ghazipur, delhi, two death, many people buried in debris\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved