नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन रोकथाम मामले में ओडिशा के पूर्व विधायक जितेंद्र नाथ पटनायक और भुवनेश्वर और क्योंझर जिले में संबंधित संस्थाओं के विभिन्न कार्यालयों और आवासीय परिसरों में तलाशी अभियान चलाया है। चंपुआ निर्वाचन क्षेत्र के एक पूर्व विधायक पटनायक ने कथित तौर पर आवश्यक मंजूरी के बिना अवैध खनन के माध्यम से अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ईडी ने तलाशी अभियान के दौरान 70 लाख रुपये नकद और 133.17 करोड़ रुपये की 124 फिक्स्ड डिपोजिट राशि जब्त की है। कार्रवाई के दौरान एजेंसी द्वारा कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य भी बरामद किए गए।
एजेंसी ने पटनायक और अन्य के खिलाफ ओडिशा के राज्य सतर्कता प्रकोष्ठ द्वारा दायर प्राथमिकी और आरोप पत्र के आधार पर यह जांच शुरू की। चार्जशीट के अनुसार, आरोपी लंबे समय से अवैध खनन में लिप्त था, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ, जो 130 करोड़ रुपये से अधिक है। इस प्रकार, ईडी अपराध की लगभग पूरी आय की वसूली करने में सक्षम है।
--आईएएनएस
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कार्यवाही की बहुलता जनहित में नहीं, 118 को 1 में शामिल किया
पंजाब में नशे के खिलाफ निकाली साइकिल रैली, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिखाई हरी झंडी
सपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम, शिवपाल
Daily Horoscope