नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के सुभाष नगर इलाके में दो व्यापारियों पर सनसनीखेज हमले के मामले में एक आरोपी शूटर को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
7 मई की शाम को पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर में एक व्यस्त सड़क पर हमलावरों के एक समूह ने एक कार को घेर लिया और कम से कम 10 राउंड फायरिंग की। कार में बैठे दो भाइयों अजय चौधरी और जस्सा चौधरी को गोली लगी और उनका इलाज चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार, नवीनतम गिरफ्तार की पहचान पारस उर्फ साहिल के रूप में हुई है, जिसकी शिनाख्त सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी पारस दिल्ली के किसी गैंग का हिस्सा था।
घटना के एक दिन बाद रविवार को पुलिस ने 47 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने कथित तौर पर अपने साथियों को अपराध करने के लिए स्कूटी दी थी। आरोपी की पहचान राजू खान उर्फ गूगा के रूप में हुई है।
आरोपी राजू खान ने हमलावरों को दोपहिया वाहन मुहैया कराया था जिसका इस्तेमाल उन्होंने अपराध में किया था।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। जांच अभी भी चल रही है।
--आईएएनएस
चंपावत उपचुनाव : योगी आदित्यनाथ करेंगे पुष्कर धामी के लिए रोड शो और चुनावी रैली
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 2,685 नए मामले, दर्ज हुई 33 लोगों की मौत
हिजाब विवाद पर बोले कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश, 'केवल यूनिफॉर्म की है अनुमति'
Daily Horoscope