• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली के शाहीन बाग में निगम के बुलडोजर ने की 'न के बराबर' कार्रवाई, लोहे की रॉड्स गिरवा वापस लौटे निगमकर्मी

Corporation bulldozer took negligible action in Shaheen Bagh, corporators returned after plucking iron rods - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की टीम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए शाहीन बाग पहुंची, लेकिन उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ा। भारी पुलिस बल के बीच एमसीडी के अधिकारी सुबह शाहीन बाग कार्रवाई की नीयत से आए, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते सभी को खाली हाथ लौटना पड़ा।

हालांकि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई भी होनी है। इसी बीच निगम के बुल्डोजर ने सिर्फ एक बिल्डिंग के बाहर लगी लोहे की रॉड्स को हटवाया, जो वहां रेनोवेशन के काम के लिए लगी थी।

फिलहाल शाहीन बाग से बुलडोजर वापस चला गया है। दुकान के संचालकों ने बताया कि, दुकान के बाहरी हिस्से में कुछ काम होना था, इसलिए यह लोहे की रोड्स लगवाई गई थी, निगम के अधिकारियों ने हमसे कहा कि हटवाओ, हमने खुद ही इसे हटवा दिया।

इलाके में निगम की इस कार्रवाई के कारण दुकानदारों ने खुद दुकानों को बंद कर, अपने अपने घर चले गए हैं। दरअसल सुबह इलाके में पहुंचा बुल्डोजर के आगे स्थानीय लोग और तमाम नेता लेट गए और विरोध करने लगे। हालंकि पुलिसकर्मियों ने सभी को हिरासत में ले लिया और स्थानीय थाने ले गए।

निगम की कार्रवाई पर आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि, मैं इस इलाके में कुछ दिन पहले आया और लोगों से आह्वान किया था। आह्वान के बाद लोगों ने खुद अतिक्रमण हटा दिया, एक मस्जिद के बाहर वजूखाना था। उसे भी हटवा दिया गया है। अब एमसीडी बताए कि कहां अतिक्रमण है।

ये पीडब्ल्यूडी की रोड है। लोकल पुलिस भी है। मुझसे बात करें। हम खुद अतिक्रमण को हटवा देंगे। सिर्फ राजनीति हो रही है और महौल खराब किया जा रहा है।

शाहीन बाग में निगम की कार्रवाई के लिए 100 सीआरपीएफ जवान सहित की एक अतिरिक्त कंपनी दिल्ली पुलिस के साथ लॉ एंड ऑर्डर के लिए लगाई गई है, जो कि वापस लौट गई है।

इससे पहले निगम की कार्रवाई के लिए पुलिस की ओर से सुरक्षाकर्मियों को तैनात नहीं किया गया था जिसके चलते कार्रवाई संभव नहीं हो सकी थी। वहीं इस मसले पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि, शाहीन बाग हो या जहांगीर पुरी या सीमापुरी ये सब अवैध धंधों, अवैध निर्माणों और अवैध घुसपैठियों के अड्डे हैं। यहां बुलडोजर, पुलिस, कानून की एंट्री बैन है। ये छोटे-छोटे मिनी पाकिस्तान जैसे हैं, जहां भारत का संविधान लागू करवाना भी असंभव बनता जा रहा है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Corporation bulldozer took negligible action in Shaheen Bagh, corporators returned after plucking iron rods
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shaheen bagh, corporation bulldozer, negligible action, iron rods, corporators returned to girva, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved