• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डेटा लीक के मामले में कांग्रेस पर उल्टा पड़ा दांव, बीजेपी ने लगाया ये आरोप

Congress Escalates Data War With Spying Charge on PM Modi, BJP Fires My Name is Rahul Counter - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। फेसबुक से डेटा लीक के मामले में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एप पर डेटा लीक का आरोप लगाने के बाद अब कांग्रेस खुद ही अपने जाल में फंसती नजर आ रही है। एलियट एल्डरसन के नाम से एक ट्विटर अकाउंट से शनिवार को नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए डेटा लीक किए जाने का दावा किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को इस दावे के आधार पर बनी खबर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। साथ ही नरेंद्र मोदी पर अमेरिका में अपने दोस्तों के साथ जनता की निजी जानकारी साझा करने का आरोप लगाया। राहुल के इस आरोप पर न सिर्फ बीजेपी ने सफाई दी, बल्कि प्रधानमंत्री कार्यालय को भी अपना बचाव करना पड़ा।
रविवार को एलियट एल्डरसन के ट्वीट के आधार पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा। लेकिन आज इसी ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस पर निशाना साधा गया। 25 मार्च की रात 11.28 बजे ही एल्डरसन ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के ऐप से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी मुझे मिली है, डिटेल्स कल पब्लिश करूंगा।
सोमवार सुबह एल्डरसन ने एक और ट्वीट किया। जिसमें लिखा गया, जब आप कांग्रेस के एंड्रॉयड ऐप पर सदस्यता के लिए आवेदन करते हैं तो आपकी निजी जानकारी membership.inc.in पर चली जाती है। अगले ट्वीट में एल्डरसन ने दावा किया कि जो निजी जानकारी ऐप के जरिए एनकोड की जाती हैं, वो सुरक्षित नहीं हैं। इसके बाद एक और ट्वीट किया गया। जिसमें membership.inc.in का आईपी एड्रेस बताया गया। एल्डरसन ने दावा किया है कि membership.inc.in का आईपी एड्रेस 52.77.237.47. है और यह सर्वर सिंगापुर में स्थित है। ट्वीट में तंज करते हुए लिखा गया, जैसा कि आप एक भारतीय राजनीतिक दल हैं, आपके सर्वर का भारत में होना एक अच्छा आइडिया है।
एल्डरसन के ट्वीट के बाद कांग्रेस ने सफाई दी है। कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना राम्या ने लिखा, हम ऐप के जरिए सदस्यता अभियान नहीं चलाते हैं, ऐसा हमारी वेबसाइट http://www.inc.in के जरिए किया जाता है, जिसका सर्वर मुंबई में स्थित है।
बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की ही तर्ज पर ट्वीट करते हुए लिखा, हाय, मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं देश की सबसे पुरानी पार्टी का प्रेसिडेंट हूं। जब आप हमारे आधिकारिक एप पर साइन अप करते हैं तो मैं आपके सभी डेटा को अपने सिंगापुर में बैठे दोस्तों को दे देता हूं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress Escalates Data War With Spying Charge on PM Modi, BJP Fires My Name is Rahul Counter
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress, escalates data, pm modi, bjp, rahul gandhi, डेटा लीक, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved