• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

ये क्या!रेप पीडि़ता को एडमिशन के लिए शर्त-स्कूल नहीं आएगी, सुरक्षा नहीं मिलेगी

नई दिल्ली। देश की राजधानी की एक प्राइवेट स्कूल ने रेप पीडि़त छात्रा को एडिमशन देने के लिए ऐसी शर्तें रख दी, जो अपमानजनक और उसका मनोबल गिराने वाली हैं। इस मामले में रेप पीडिता के माता-पिता ने दिल्ली महिला आयोग के पास शिकायत की है। पैरंट्स ने आरोप लगाया कि जिस प्राइवेट स्कूल में उनकी बेटी पढ़ती है, उस स्कूल ने उनके सामने शर्त रखी है कि उनकी रेप विक्टिम बेटी को 11वीं क्लास में इसी शर्त पर एडमिशन मिलेगा कि वह स्कूल नहीं आएगी। पैरंट्स का कहना है कि स्कूल को ऐसा लगता है कि उनकी लडक़ी के स्कूल आने से उनके स्कूल की बदनामी हो सकती है।
पैरेंट्स के मुताबिक, स्कूल प्रशासन ने दूसरी शर्त यह भी रखी है कि पीडि़ता की स्कूल में सुरक्षा की जिम्मेदारी वे नहीं उठाएंगे। इस लडक़ी का अपहरण कर चलती कार में रेप करके सडक़ पर फेंक दिया गया था। पैरंट्स की शिकायत के बाद आयोग ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है। पीडि़ता के पैरंट्स ने आयोग को बताया कि स्कूल ने उनकी बेटी की स्कूल बस भी बंद कर दी है और उन्हें ही अपनी बेटी को स्कूल ले जाना और लाना भी पड़ता है। लडक़ी के पैरंट्स का आरोप है कि इससे पहले स्कूल की प्रिंसिपल यह भी बोल चुकी हैं कि उनकी बेटी की वजह से उनके स्कूल की इमेज खराब हो सकती है, इसलिए बेहतर यही है कि वे अपनी बेटी को दूसरे स्कूल में एडमिशन करवा दें। लडक़ी के पैरंट्स का आरोप है कि उनकी बेटी की क्लास में उनके दोस्तों को भी उसके साथ बैठने से मना कर दिया गया और उसको तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है, ताकि वह परेशान होकर स्कूल छोड़ दे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Condition for giving admission to rape victim do not come to school
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: condition for admission, rape victim, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved