• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

BSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा से 33.50 लाख के सोने के बिस्कुट के साथ एक तस्कर को पकड़ा

BSF nabs a smuggler with gold biscuits worth Rs 33.50 lakh from Indo-Bangladesh border - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के खिलाफ लड़ाई में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगभग 33.50 लाख रुपये मूल्य के 5 सोने के बिस्कुट के साथ एक तस्कर को पकड़ा है।

बीएसएफ ने बताया कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बॉर्डर आउट पोस्ट बोयराघाट में 115 बटालियन के ड्यूटी पर तैनात जवानों को विश्वसनीय सूचना मिली कि एक तस्कर मोटरसाइकिल पर बांग्लादेश से सोना भारत लाने वाला है। जब तस्कर जवानों के करीब आया तो उन्होंने उसकी संदिग्ध गतिविधि देखी और रोककर उसकी गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसकी कमर पर लुंगी की गांठ में काले टेप से लिपटा एक पैकेट मिला, जिसमें सोने के पांच बिस्किट बरामद हुए।

अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने तुरंत तस्कर को बाइक समेत पकड़ लिया। जप्त किए गए सोने का बजन 583.200 ग्राम है और इसकी कीमत 33,57,575 रुपए है। जानकारी के मुताबिक तस्कर सोने के बिस्कुट को बांग्लादेश से भारत ले जाने का प्रयास कर रहा था।

पूछताछ में पकड़े गए तस्कर की पहचान आलम गिर शेख के रूप में हुई है। उसने बताया कि ये सोना उसे बांग्लादेशी तस्कर से प्राप्त हुए थे और इन्हें भारतीय तस्करों सहब्बुर शेख और हारून शेख, जिला मुर्शिदाबाद को सौंपना था। इस इस काम के लिए उसे 1,500 रुपये मिलने थे।

फिलहाल पकड़े गए तस्कर व जब्त सोने के बिस्कुट को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने तस्करों के मंसूबे को विफल करने में बीएसएफ जवानों की सफलता पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि तस्कर तरह-तरह से तस्करी करने की कोशिश करते हैं, लेकिन बीएसएफ जवानों की सतर्कता और सूझबूझ से उनके मंसूबों को लगातार नाकाम किया जा रहा है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BSF nabs a smuggler with gold biscuits worth Rs 33.50 lakh from Indo-Bangladesh border
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi, border security force bsf, bangladesh, gold, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved